Maharashtra Crime News: नागपुर (Nagpur) शहर के एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में कथित तौर पर खुदकुशी का प्रयास (Suicide Attempt) करने वाली 23 वर्षीय छात्रा की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि रानी अमरदीप धनविजय ने छह मार्च को संस्थान के परिसर में कथित तौर पर 6 मार्च कोजहरीला पदार्थ खा लिया था और कुछ छात्रों ने उसे बेहोश पाया था. उन्होंने बताया कि छात्रा को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार की रात मौत हो गई.
दुर्घटनावश मौत का पुलिस ने मामला किया दर्ज
अधिकारी ने बताया कि धंतोली पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है. घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. इससे पहले मुंबई के उत्तर-पश्चिम उपनगर में प्रेमी जोड़े की खुदकुशी का मामला सामने आया था. शनिवार को पुलिस ने बताया 21 वर्षीय प्रेमी और नाबालिग प्रेमिका ने कथित तौर पर पहाड़ी से कूदकर जिंदगी समाप्त कर ली. आकाश झटे और एसएससी की 16 वर्षीय छात्रा समता नगर थाना क्षेत्र में पड़ोसी थे.
प्रेमी जोड़े ने पहाड़ी से कूदकर दे दी थी जान
बताया गया है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे. परिजनों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था. प्रेमी जोड़े की खुदकुशी के पीछे परिजनों की नाराजगी बताई जा रही है. शुक्रवार दोपहर को पुलिस को स्थानीय व्यक्ति ने पहाड़ी के नीचे दो शव पड़े होने की सूचना दे दी थी. दोनों को शताब्दी अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि लड़की ने एक दोस्त के साथ बाहर जाने का दावा किया था.
Mumbai News: मुंबई में चलते ऑटो रिक्शा पर गिरा लोहे का पाइप, मां-बेटी की मौत से छाया मातम