Nagpur Bus Fire: नागपुर में चलती बस में लगी आग, वक्त रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया
Nagpur News: गुरुवार को नागपुर में एक चलती बस के इंजन में आग लग गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया.
Nagpur News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में चलती बस में आग लग गयी. आग लगते ही बस धू धू कर जलने लगी. अच्छी बात ये रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ. वक्त रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह बस नागपुर नगर निगम (Nagpur Municipal Corporation) की है और इसके इंजन में आग लग गयी, लेकिन सभी यात्रियों को इससे सुरक्षित उतार लिया गया.
नागपुर नगर निगम के मुख्य दमकल अधिकारी राजेंद्र उचके ने बताया कि यह घटना शहर के मेडिकल चौराहे पर रूपम इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के पास आज सुबह करीब 9.46 बजे हुई.
महाराष्ट्र: नागपुर में मेडिकल चौक पर चलती बस में आग लग गई। जानकारी मिलने तक घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच चुकी हैं। pic.twitter.com/UtZVQSqifo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2022
चालक क्यों नहीं कर पाया अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल
दमकल अधिकारी ने बताया, ''आग चालक के केबिन के अंदर इंजन वाले स्थान पर लगी. चालक के केबिन के अंदर अग्निशमन यंत्र मौजूद था, लेकिन चालक इतना डर गया कि उसने इसका इस्तेमाल ही नहीं किया.''
उन्होंने बताया, ''उस वक्त बस में 45 यात्री सवार थे, चालक और सह चालक ने वक्त रहते सभी को बस से सुरक्षित उतार लिया.'' अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजीं, लेकिन तब तक बस का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया था. बस तितूर से सिताबुल्दी की तरफ जा रही थी.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले वकील को ED ने हिरासत में लिया