महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में सांप मारकर व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp status) लगाना दो युवकों को महंगा पड़ गया. यहां नर्खेद रेंज के वन अधिकारियों ने मामला दर्ज करते हुए इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इन युवकों ने चूहा खाने वाले सांप धामन को किंग कोबरा समझकर ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया और इसके बाद उसका व्हाट्सएप स्टेटस लगा लिया. इसके बाद यह स्टेटस वायरल हो गया. 


Maharashtra News: शरद पवार का निशाना, कहा- महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम लगाने में केंद्र सरकार पूरी तरह नाकाम


मामला दर्ज किया गया
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की शिकायत वाइल्ड लाइफ अवेयरनेस रिसर्च और रेस्क्यू वेलफेयर सोसाइटी के स्वयं सेवकों ने की थी. इनकी शिकायत के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया. इन युवकों का नाम राहुल रमेश रेवतकर और प्रवीन मोरे है. इनपर सांप को उसके प्राकृतिक आवास में मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. 


ट्रैक्टर से कुचलकर मारा
बता दें कि यह सांप वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट में लिस्टेड है और इसे मारने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसलिए इन मामले में दोनों युवकों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. सहायक वन संरक्षक ने बताया कि, इन युवकों ने खेत जोतते वक्त ट्रैक्टर से कुचलकर सांप को मार डाला. मामला दर्ज कर लिया गया है और इसमें इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर को भी सीज किया जाएगा.


Ajmer में सेंट्रल GST विभाग का बड़ा एक्शन, पकड़ी गईं 350 करोड़ के फर्जी बिल जारी करने वाली 101 फर्में