नागपुर में लिव-इन पार्टनर के रिश्ता तोड़ने पर युवक ने पुलिस थाने में खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक युवक ने पुलिस थाने में जहर निगल लिया. उसने यह कदम अपनी लिव-इन पार्टनर द्वारा रिश्ता खत्म करने के बाद उठाया. फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में लिव-इन पार्टनर द्वारा रिश्ता खत्म किए जाने से नाराज 30 वर्षीय शख्स ने एक पुलिस थाने में जहर खा लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नंदनवन थाने में हुई इस घटना के बाद सागर मिश्रा नामक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज जारी है.
पुलिस के अनुसार, पिछले हफ्ते उसकी लिव-इन पार्टनर ने उसकी शराब पीने की लत के कारण उससे रिश्ता खत्म कर लिया था और शहर में अपने परिवार के पास चली गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि सागर मिश्रा शनिवार की सुबह उसके घर गया और उसे वापस आने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने मना कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
जब उसकी मां ने भी इसका विरोध किया तो उसने उनके साथ मारपीट की. इसके बाद सागर मिश्रा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वह जहर की बोतल लेकर आया और थाने के बाहर हंगामा करने लगा. उसने वहां जहर खा लिया, जिसके बाद उसे उल्टी होने लगी तो पुलिस उसे अस्पताल ले गई. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे के करीबी संजय शिरसाट का बड़ा बयान, बोले- 'शिवसेना के टूटने का आज भी दुख, मैं चाहता हूं कि...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

