Nagpur Police: एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक 40 वर्षीय महिला ने अपने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी और खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी अरुणा पाटिल ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति की शराब पीने की आदत से तंग आ चुकी थी. न्यू कैम्पटी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत अवंधी गांव की रहने वाली महिला ने कहा कि उसका पति आनंद भादुजी पाटिल अक्सर उससे शराब के लिए पैसे की मांग करता था.


इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा
दंपति शनिवार की रात आनंद द्वारा शराब खरीदने के लिए पैसे मांगने पर दोनों में तीखी बहस हुई. जब मना किया गया, तो उसने अरुणा को गाली दी और सो गया. इसके बाद अरुणा ने आनंद के सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि उसने रविवार सुबह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.


नवी मुंबई में पत्नी को परेशान करने का मामला
एक अन्य मामले में नवी मुंबई पुलिस ने पत्नी को कथित तौर पर परेशान करने के लिए एक चिकित्सक और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला भी पेशे से चिकित्सक है. खंडेश्वर थाने के अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 498 (ए) (उत्पीड़न) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और बीड जिले के परली में क्लिनिक खोलने के लिए पीड़िता के परिवार से 20 लाख रुपये की मांग की.शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यह क्लीनिक उसके पति को खोलना था.अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'PM मोदी का नहीं है कोई विकल्प, क्योंकि...', अजित पवार ने प्रधानमंत्री की तारीफ में कही ये बातें