BJP Event in Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में शनिवार (9 मार्च) को बीजेपी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी और चार अन्य लोग घायल हो गए. कोतवाली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे रेश्मिबाग के कविवर्य सुरेश भट्ट सभागार में बीजेपी की नागपुर इकाई की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में हुई.


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महाराष्ट्र भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को बर्तन और अन्य जरूरी वस्तुएं वितरित की जानी थीं. अधिकारी ने बताया कि लोग सुबह पांच बजे के आसपास ही कार्यक्रम स्थल के बाहर इकट्ठा होने शुरू हो गए और जब लाभार्थियों के लिए द्वार खोले गए तब तक भारी भीड़ जमा हो चुकी थी.


आनन-फानन में सरकारी अस्पताल में ले जाया गया


उन्होंने बताया कि जैसे ही भीड़ अंदर घुसी कुछ महिलाएं गिर गईं और उन्हें चोटें आईं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि भगदड़ में मनुबाई तुलसीराम राजपूत गिर गयीं और उन्हें आनन-फानन में एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


उन्होंने बताया कि चार अन्य महिलाओं को मामूली चोटें आयी हैं. अधिकारी ने बताया कि घटना के समय कार्यक्रम स्थल पर महिला कर्मियों समेत कम से कम 50 पुलिसकर्मी तैनात थे. उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. 


बीजेपी के कार्यक्रम में मची भगदड़


पुलिस ने बताया कि नागपुर में बीजेपी की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई तो वहीं चार अन्य महिला घायस हो गई हैं. पुलिस ने बताया कि घायलों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर ने एक महिला को मृत्यु घोषित कर दिया है. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: मराठा आरक्षण पर मनसे चीफ राज ठाकरे का बड़ा दावा, 'झूठे वादों में न फसें, यह तकनीकी...'