Nagpur News: देश में पेट्रोल-डीजल की कीतमों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच नागपुर के एक पेट्रोल पंप ने पचास रुपये से कम का पेट्रोल बेचने से इनकार कर दिया है. इसको लेकर एक पोस्टर भी चिपकाया गया है जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि पचास रुपये के नीचे पेट्रोल नहीं मिलेगा. नागपुर के इस पेट्रोल पंप के मालिक रविशंकर पारधी ने ऐसा पोस्टर क्यों चिपकाया है, इसकी वजह भी बताई.


रविशंकर पारधी कहते हैं, “लोग 20-30 रुपए का पेट्रोल मांगते हैं और जो मशीनें हैं वो काफी तेज चलती हैं. जब कर्मचारी नोजल उठाएगा तो उठाते ही 20-30 रुपए का पेट्रोल पूरा हो जाता है जिसके कारण लोग झगड़ा करते हैं, तो हमने बिजली की बचत और झगड़े कम करने के लिए ये फैसला लिया है.”







XE Variant in Mumbai: मुंबई में मिला Omicron का नया सब वेरिएंट XE, BMC ने की पुष्टि


गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. बीते 16 दिनों में कुल दस रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जा चुकी है. सरकारी ईंधन कंपनियों की ओर से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पहले के 104.61 रुपये के मुकाबले अब 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 95.87 रुपये से बढ़ाकर 96.67 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं.


पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देशभर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से 14वीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है. बीते 16 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल दस रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है.


Maharashtra News: संजय राउत पर हुई कार्रवाई को पीएम के संज्ञान में लाए शरद पवार, कही ये बड़ी बात