Nagpur Police: नागपुर के पुलिस आयुक्त ने कहा, अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के धीरेंद्र कृष्ण महाराज द्वारा अंधविश्वास फैलाने के आरोपों में तथ्य नहीं है. नागपुर पुलिस कोई मामला दाखिल नही करेगी. अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की शिकायत पर हमने उनके आरोपों की गहराई से जांच की. इस जांच में धीरेंद्र कृष्ण महाराज के नागपुर के दिव्य दरबार के छह घंटों से ज्यादा वीडियो फुटेज जांचे गए. नागपुर के कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण महाराज कहीं भी अंधविश्वास फैला रहे हैं, ऐसा नजर नहीं आता.


मामला दर्ज होगा या नहीं?
नागपुर का उनका कार्यक्रम महाराष्ट्र जादू टोना विरोधी कानून के तहत दखलपात्र (Cognizable) मामला दाखिल किया जाए ऐसा नहीं. इसलिए इस मामले में नागपुर पुलिस कोई भी दखलपात्र मामला (FIR) नहीं दाखिल करेगी ऐसी जानकारी नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने दी है. इस संदर्भ में आज ही अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक संगठक श्याम मानव को जानकारी दे दी जाएगी ऐसा भी अमितेश कुमार ने कहा.






वीडियो फुटेज की हुई जांच
नागपुर पुलिस ने सात और आठ जनवरी को नागपुर में हुए दिव्य दरबार के छह घंटों से ज्यादा कालावधी के वीडियो फुटेज जांचें. इस फुटेज को देखने के बाद धीरेंद्र कृष्ण महाराज अंधश्रद्धा फैला रहे हैं, या लोगों को जादू टोना या भूत प्रेत के संबंध में प्रोत्साहित कर रहे हैं ऐसा दिखाई नहीं पड़ता. इसलिए इस मामले में पुलिस कोई भी दखल पात्र मामला नहीं दाखिल करेगी ऐसा पुलिस आयुक्त ने कहा. इस मामले में श्याम मानव और उनकी अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति उन्हें उपलब्ध कानूनी अधिकारों के तहत कोर्ट में जा सकते हैं ऐसा भी पुलिस आयुक्त ने कहा है.


ये भी पढ़ें: Mumbai Fire News: मुंबई के वसई फाटा इलाके में लगी आग, हर तरफ धुएं का गुबार, देखें वीडियो