Nagpur Science Center Bomb Threat: महाराष्ट्र के नागपुर में सांइस सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. रमन साइंस सेंटर पर बम विस्फोट का धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और केस दर्ज किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी और इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई. फिलहाल, धमकी देने वाले की तलाश की जा रही है.
गणेशपेठ थाने के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि धमकी भरा ईमेल शुक्रवार को मिला था जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को परिसर की गहन जांच के लिए तैनात किया गया. हालांकि, अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. उन्होंने कहा, 'हमने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन तेज कर दी है और गश्त के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है.'
चंद्रशेखर वेंकट रमन के नाम पर बना साइंस सेंटर
जानकारी के लिए बता दें कि रमन साइंस सेंटर का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता भौतिक विज्ञानी चंद्रशेखर वेंकट रमन के नाम पर रखा गया है. यह मुंबई में नेहरू विज्ञान केंद्र से संबद्ध है. छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय, भायखला चिड़ियाघर और मुंबई के कई अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को भी शुक्रवार को ऐसे बम धमकी वाले ईमेल मिले.
मुंबई के म्यूजियम को उड़ाने की भी मिली थी धमकी
मालूम हो, नागपुर से पहले मुंबई में भी कई म्यूजियम पर बम ब्लास्ट करने की धमकी मेल के जरिए दी गई थी. इसके बाद से पुलिस अलर्ट हुई और बॉम्ब स्क्वॉड को तैनात किया गया. मेल में जिन जगहों पर ब्लास्ट होने की चेतावनी मिली थी उनमें छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय, वर्ली के नेहरू साइंस सेंटर सहित कई और म्यूजियम शामिल हैं.
इसके बाद से ही पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए इलाके से भीड़ कम कराई और मामले की जांच शुरू की. हालांकि, वहां भी विस्फोट की साजिश के कोई सबूत नहीं मिले. अब पुलिस धमकी देने वालों की तलाश में जुटी है.