महाराष्ट्र बीजेपी चीफ के बेटे की ऑडी कार का CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Nagpur Road Accident: नागपुर में महाराष्ट्र बीजेपी चीफ के बेटे की कार ने कल कई वाहनों को टक्कर मार दी है. अब सोशल मीडिया पर इस सड़क हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Nagpur Road Accident Viral Video: नागपुर की एक व्यस्त सड़क पर कल एक लग्जरी कार द्वारा कई वाहनों को टक्कर मारने की घटना सामने आई है. यह कार महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले के नाम पर पंजीकृत है. वायरल हुई 14 सेकंड की वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि ऑडी कार एक चौराहे पर पहले एक कार और फिर एक बाइक से टकराती है.
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
नागपुर सड़क हादसे पर अब पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी किया है. पुलिस ने बताया कि संकेत बावनकुले ऑडी कार में मौजूद थे. नागपुर हादसे में गाड़ी में कुल 3 लोग थे जिसमे से एक बावनकुले के बेटे संकेत थे. गाड़ी संकेत बावनकुले नहीं चला रहा था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के बाद संकेत मौके से भागने में कामयाब रहा, जबकि ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, ये सभी लोग एक बीयर बार से लौट रहे थे. गिरफ्तार व्यक्तियों के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.
इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि कार ने कई अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी थी और एक अन्य कार ने ऑडी का पीछा किया, आखिरकार मनकापुर पुल के पास उसे रोक लिया गया.
सीताबर्डी पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर अनामिका मिर्जापुरे ने जानकारी दी कि घटना सेंटर प्वाइंट होटल के सामने हुई. आरोपी कार ने दो अन्य कारों और एक बाइक को टक्कर मारी और फिर भाग गई. पुलिस ने अर्जुन हावरे और रोनित चित्तमवार नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने इस बात की पुष्टि की है कि कार उनके बेटे के नाम पर रजिस्टर्ड है. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: कार में था महाराष्ट्र BJP चीफ का बेटा? उद्धव गुट की नेता ने नागपुर सड़क हादसे को लेकर लगाए गंभीर आरोप