Maharashtra News: नागपुर ब्लास्ट मामले में देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख, मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देगी सरकार
Nagpur Solar Company Explosion: नागपुर की एक सोलर कंपनी में विस्फोट के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने राहत बचाव शुरू कर दिया है. पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.
Nagpur Factory Explosion: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के एक सोलार कंपनी की फैक्ट्री में रविवार (17 दिसंबर) अचानक विस्फोट हो गया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, विस्फोट के समय फैक्ट्री में 12 कर्मचारी काम कर रहे थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों के साथ मृतक और घायलों के परिवारों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों का आरोप है कि संबंधित कंपनी ने अपने कर्मचारियों को टारगेट देकर काम कराया है. पीड़ित परिवारों के साथ स्थानीय लोगों ने नागपुर-अमरावती हाइवे को रोक कर प्रदर्शन किया. मौके पर स्थानीय पुलिस, एसआरपीएफ और दंगल नियंत्रण पथक मौजूद हैं.
इस विस्फोट के संबंध में पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट से इमारत को गंभीर नुकसान पहुंचा है. विस्फोट के समय फैक्ट्री में 12 कर्मचारी मौजूद थे. ये हादसा सुबह नौ बजे के आसपास बाजारगांव इलाके में हुआ. महाराष्ट्र सरकार ने इस हादसे में मृतक परिवारों के खिलाफ पांच-पांच लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का एलान किया है. इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर कहा कि फैक्ट्री में विस्फोट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस विस्फोट में 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई है. ये कंपनी सशस्त्र बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है.
'आर्थिक सहायता के लिए सीएम की मिली मंजूरी'
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना को लेकर कहा कि मैं नागपुर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के संपर्क में हूं, अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि घायल श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इमारत में मौजूद सभी वर्कर को इमारत से निकाल लिया गया है. पीड़ित परिवारों के लिए सीएम ने अनुग्रह राशि जारी करने की मंजूरी दे दी है. सूत्रों ने बताया कि इस फैक्टरी में कोयला खनन में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक बनाए गए थे.
इन वर्कर की विस्फोट में हुई है मौत
इस घटना के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान युवराज चारोडे, ओमेश्वर माचिरके, मीता उइके, आरती सहारे, स्वेताली मारबते, पुष्पा मनापुरे, भाग्यश्री लोनारे, रुमिता उइके और मौसम पटले के रूप में की गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालात गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, इस विस्फोट में कितना नुकसान हुआ है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा विस्फोट के कारणों को गहनता से जांच की जा रही है और घटनास्थल के आसपास सुरक्षित करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: