Nagpur Blast Update: नागपुर जिले के बाजारगांव में घटनास्थल से अब तक चार जले हुए शव बरामद हुए हैं. दो शव पुरुषों के और दो महिलाओं के हैं. जबकि पांचवां शव बुरी अवस्था में पाया गया है. वहीं विस्फोट स्थल से मृतकों के शरीर के कुछ कटे हुए हिस्से भी बरामद किए गए हैं. चूंकि शव बुरी अवस्था में मिले हैं इसीलिए डीएनए की जांच के बाद मृतकों के परिवारों को शव सौपें जायेंगे. महाराष्ट्र में नागपुर जिले के चक्दोह में विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्टरी में रविवार को विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.


कब हुआ ब्लास्ट?
‘सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड’ के वरिष्ठ महाप्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, ‘‘इमारत संख्या एचआर-सीपीसीएच-2 में सुबह नौ बजे एक दुखद घटना हुई, जिसमें नौ श्रमिकों की जान चली गई.’’ गुस्साए स्थानीय लोगों और मजदूरों के रिश्तेदारों ने विस्फोटक बनाने वाली कंपनी के नजदीक अमरावती-नागपुर राजमार्ग को जाम कर दिया, नारे लगाए और परिसर में प्रवेश की मांग की ताकि वे अपने प्रियजनों के शवों को देख सकें. कंपनी के प्रवेश द्वार के बाहर भी करीब 200 लोगों की भीड़ मौजूद थी. पुलिस ने उन्हें शांत करने की कोशिश की और वहां से हटने के लिए कहा.


सीएम शिंदे घटनास्थल पर पहुंचे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रात सवा नौ बजे घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से बात की. जिला सूचना कार्यालय की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि उन्होंने नगर निकाय, पुलिस और कंपनी के अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के रिश्तेदारों से बात की. फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा कर कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देगी जबकि कंपनी प्रत्येक मृतक के परिवार को 20-20 लाख रुपये देगी.


ये भी पढ़ें: Pune Fire: पुणे फैक्ट्री में आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 14, इलाज के दौरान दो महिलाओं ने तोड़ा दम