Maharashtra Stray Dogs Attack: महाराष्ट्र के नागपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. नागपुर के वाठोडा थाना क्षेत्र के अनमोल नगर के शिवाजी पार्क इलाके में मंगलवार को एक और चौंकाने वाली घटना हुई, जिसमें सात आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बच्चे पर उसके घर के सामने हमला कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बच्चा बाहर खेल रहा था, तभी आवारा कुत्तों ने हमला किया और बच्चे को घसीटना शुरू कर दिया. एक महिला ने इस घटना को देखा और कुत्तों पर पत्थर फेंका और बच्चे को बचाया.


सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस वीडियो को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. TOI में छपी एक खबर के अनुसार वाठोडा पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा, तीन साल के बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है.” यह भयानक घटना 11 अप्रैल को हुई थी और एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. कुत्ते के हमले की घटना में बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं.






आवारा कुत्ते का नासिक में हमला
आज से करीब एक महीने पहले नासिक के मालेगांव के लल्ले चौक से मदरसा जा रही 6 साल की बच्ची पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया था. हमले में फातिमा नाम की लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी  और उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना का भी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. सीसीटीवी फुटेज में दर्ज तारीख के मुताबिक ये घटना 28 फरवरी को नासिक के मालेगांव में सुबह 8 बजकर 31 मिनट पर हुई थी. वीडियो फुटेज में आवारा कुत्ता 6 साल की बच्ची को नोचने से पहले उसकी ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बच्ची पर हमला होते देख आसपास के लोग दौड़े-दौड़े बच्ची को बचाने पहुंचे और कुत्ते को भगाया.


ये भी पढ़ें: Sanjay Raut: एकनाथ शिंदे को लेकर आदित्य ठाकरे के दावे पर अब बोले संजय राउत, कहा- उनको जेल जाने का डर था...