Nagpur News: नागपुर जिले से एक महिला को उसके पुरुष साथी के साथ कथित तौर पर कई लड़कों से शादी करने और उनसे जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान वर्धा निवासी भाविका मनवानी उर्फ मेघाली दिलीप तिजारे (35) और उसके प्रेमी मयूर राजू मोटघरे (27) के रूप में हुई है.


फर्जी शिकायत दर्ज करवाकर मोटे रकम वसूलने का था प्लान
अधिकारी ने बताया, "महिला की 2003, 2013, 2016 और 2021 में शादियां हुई थीं. महिला का काम करने का तरीका उसके पतियों के खिलाफ फर्जी शिकायतें दर्ज करवाना और फिर उनसे पैसे वसूलना था. महिला को जरीपटका के एक महेंद्र वनवानी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है, जिससे उसने पिछले साल 16 सितंबर को शादी की थी. महिला ने वानवानी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था और कथित तौर पर उससे चार लाख रुपये वसूलने की कोशिश की थी."


Maharashtra News: लाउडस्पीकर विरोधी अभियान के बीच MNS कार्यकर्ताओं की धरपकड़, राज ठाकरे पर कई मुकदमे दर्ज, भड़काऊ अपील के बाद भेजा नोटिस


बीते साल दिल्ली में हुआ था ऐसा ही मामला
ऐसा ही एक मामला बीते साल दिल्ली में भी देखने को मिला था. जहां UAE के फुजैरा में एक पत्नी को अपने पति को धोखा देना महंगा पड़ा है. पति को अपनी पत्नी पर काफी दिनों से शक था. उसके हाव भाव पूरी तरह से बदले हुए थे. इस कारण पति ने पत्नी पर नजर रखना शुरू किया. एक दिन पत्नी का पीछा करने पर उसे पता चला की उसकी पत्नी का किसी और पुरुष के साथ संबंध है. इस बाबत पति ने पत्नी के खिलाफ सबूत भी जुटाए. इसके बाद पति ने एक और मामला दर्ज कराया और बताया कि पत्नी की इस हरकत के बाद उस पर मानसिक असर भी हुआ है. इस कारण पति ने पत्नी से मानसिक क्षति के लिए मुआवजे की मांग की. इस मांग को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और सुनवाई करते हुए आदेश जारी किया कि पत्नी अपने पति को 10 लाख 28 हजार रुपये का जुर्माना राशि मानसिक क्षति और हर्जाने के रूप में देगी.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई सहित तमाम बड़े शहरों में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत? चेक करें नए रेट