Nagpur News: नागपुर में मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति पर बाघ ने किया हमला, हुई मौत, शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम
Nagpur Tiger Attack News: महाराष्ट्र के नागपुर में एक व्यक्ति की बाघ के हमले से मौत हो गई है. अधिकारियों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है.
Nagpur Tiger Attack: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मवेशी चरा रहे 22 वर्षीय एक व्यक्ति की बाघ के हमले में मौत हो गई. वन अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोंढाली वन क्षेत्र में जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर कटलाबोडी गांव के पास शनिवार को बाघ ने व्यक्ति को मार डाला. वन अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा करने वाले वन्यजीव वार्डन उधम सिंह यादव ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि व्यक्ति मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गया था कि तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई. यादव ने कहा कि व्यक्ति के शाम को घर न लौटने के बाद इससे संबंधित सूचना मिली. उन्होंने कहा कि इसके बाद वन अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने व्यक्ति की तलाश शुरू की और उसका शव बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है.
मृतक की हुई पहचान
पीड़ित की पहचान कटलाबोडी गांव के अमोल अंबादास मुंगभाटे के रूप में हुई है, जो शनिवार सुबह मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गया था. जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटा, तो वन कर्मचारियों को सूचित किया गया और ग्रामीणों द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई. काफी तलाश के बाद ग्रामीणों को अमोल का क्षत-विक्षत शव एक बारहमासी जलाशय के पास मिला.
क्या बोले खोजी दल के सदस्य?
खोजी दल के सदस्यों में से एक, कटलाबोडी के धनराज भाड ने कहा, “जलकुंड के पास का दृश्य भयावह था. अमोल का टिफिन, जूते, कपड़े और कुल्हाड़ी एक पेड़ के नीचे बिखरे पड़े थे. हर तरफ खून बिखरा हुआ था. शरीर के अंगों के निशान हमें उसके शव तक ले गए. जब हमने शव का पता लगाया तो लगभग रात के 11 बज रहे थे. ऐसा लगता है कि अमोल को पानी के गड्ढे के पास बाघ ने तब मार डाला जब वह खाना खा रहा था.”
ये भी पढ़ें: Mumbai Murder: मुंबई में फिर मिली सूटकेस में लाश, लड़की को मारा फिर बैग में डाल मेट्रो के पास फेंक गए बदमाश