नागपुर हिंसा मामले में 14 और आरोपी गिरफ्तार, तीन नई FIR दर्ज, अब तक 105 पकड़े गए
Nagpur Violence: नागपुर के पुलिस कमिश्नर रवींद्र कुमार सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि दंगों के सिलसिले में शहर के विभिन्न हिस्सों से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Aurangzeb Grave Row: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में इस सप्ताह की शुरुआत में हुई हिंसा के सिलसिले में शुक्रवार (21 मार्च) को 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिससे इस मामले में अब तक पकड़े गए लोगों की कुल संख्या 105 हो गई है. पुलिस के अनुसार, नागपुर हिंसा के सिलसिले में 10 किशोर भी हिरासत में लिए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि नागपुर हिंसा को लेकर तीन नयी प्राथमिकी भी दर्ज की गई हैं. पिछले 17 मार्च को नागपुर के कई हिस्सों में उस समय बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी की खबरें आईं, जब यह अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान कुरान की आयत लिखी एक चादर जलाई गई.
कर्फ्यू हटाने का फैसला समीक्षा बैठक के बाद होगा
नागपुर के पुलिस कमिश्नर रवींद्र कुमार सिंघल ने कहा, “दंगों के सिलसिले में शहर के विभिन्न हिस्सों से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दंगों के सिलसिले में तीन और प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.” उन्होंने कहा कि शहर के कुछ हिस्सों से कर्फ्यू हटाने का फैसला उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद लिया जाएगा.
DCP स्तर के अधिकारियों समेत 33 पुलिसकर्मी हुए थे जख्मी
पुलिस कमिश्नर सिंघल ने हालात का जायजा लेने के लिए सिविल लाइंस स्थित पुलिस भवन में बैठक की. नागपुर हिंसा के दौरान पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) स्तर के तीन अधिकारियों सहित 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. मुख्य आरोपी फहीम खान पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.
17 लोगों को 22 मार्च तक पुलिस हिरासत
इससे पहले नागपुर की एक स्थानीय अदालत ने यहां हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार 17 लोगों को 22 मार्च यानी शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. अदालत ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजते समय अपराध की गंभीरता और प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ पुख्ता आरोप लगाए जाने का हवाला दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

