नागपुर हिंसा को लेकर बीजेपी विधायक का गंभीर आरोप, कहा- 'पुलिस हिंदुओं के साथ...'
Nagpur Violence: बीजेपी विधायक प्रवीण दटके ने कहा कि ये पहले से रची हुई साजिश थी. उन्होंने पहले कैमरे तोड़े फिर उपद्रव किया. विधायक दटके ने पुलिस कमिश्नर से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

BJP MLA Praveen Datke On Nagpur Violence: नागपुर हिंसा को लेकर बीजेपी विधायक प्रवीण दटके ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सोमवार (17 मार्च) को हुई हिंसा के दौरान पुलिस हिंदू नागरिकों के साथ नहीं खड़ी थी. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा.
नागपुर सेंट्रल के बीजेपी विधायक प्रवीण दटके ने कहा, "मैं आज सुबह-सुबह यहां पहुंचा हूं. यह पूरी घटना पहले से तय थी. कल सुबह आंदोलन के बाद गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में घटना हुई, फिर सब कुछ सामान्य रहा. बाद में भीड़ ने सिर्फ हिंदुओं के घरों और दुकानों में प्रवेश किया. पहले सभी कैमरे तोड़ दिए गए और फिर हथियारों के साथ हिंसा को अंजाम दिया गया.
#WATCH | Maharashtra | Nagpur violence | BJP MLA (Nagpur Central) Pravin Datke says, "I have reached here this early morning. This entire thing was preplanned. After an agitation yesterday morning, an incident took place at Ganesh Peth police station, then everything was… pic.twitter.com/pnhEGomViZ
— ANI (@ANI) March 18, 2025
हिंदुओं के साथ नहीं थी पुलिस- बीजेपी विधायक
उन्होंने आगे कहा, "मैंने सीपी (पुलिस आयुक्त) से बात की, यह एक संवेदनशील क्षेत्र है. हमने पीआई संजय सिंह को दो घंटे तक फोन किया, लेकिन उनका फोन बंद था. हम पुलिस से संपर्क कर रहे थे. जब पुलिस यहां पहुंची, तो यहां सब कुछ हो चुका था. मैं सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी बात करूंगा. अपराधियों की तस्वीरें डीवीआर में हैं. हम इसे पुलिस को मुहैया कराएंगे. यह अफसोस की बात है कि कल पुलिस हिंदू नागरिकों के साथ खड़ी नहीं हुई. भीड़ का एक बड़ा हिस्सा बाहर से आया था."
'हिंदुओं को उठाना पड़ेगा कदम'
उन्होंने कहा कि मैं पुलिस कमिश्नर से अनुरोध करूंगा कि वह खुद यहां आएं और यहां के नागरिकों से बात करें. साथ ही तुरंत इस पर कार्रवाई करें नहीं तो अगला कदम हिंदुओं को मजबूरन उठाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
नागपुर हिंसा को लेकर सरकार पर भड़के महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल, 'जानबूझकर भड़काऊ...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

