Nagpur Violence: नागपुर हिंसा में घायल हुए इरफान अंसारी की 5 दिनों के बाद मौत, रेलवे स्टेशन जाते समय हुआ था हमला
Nagpur Violence News: नागपुर हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई है. बीते सोमवार को रात 11:30 बजे हिंसा के दौरान इरफान अंसारी नाम के शख्स पर हमला हुआ था, जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई.

Nagpur Violence Update: महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा के 5 दिन बाद एक शख्स की मौत हो गई है. इरफान अंसारी नाम का शख्स हिंसा के दौरान गंभीर घायल हुआ था. इसे इलाज के लिए नागपुर के सरकारी हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया था. आज (22 मार्च) इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 38 साल का इरफान अंसारी नवाज नगर इलाके का रहने वाला था.
बीते सोमवार रात 11:30 बजे इरफान अंसारी पर हमला किया गया था. रेलवे स्टेशन पर जाते वक्त उसपर हमला हुआ था. पुलिस को घटना के कुछ देर इरफान जख्मी अवस्था में मिला था, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
नागपुर हिंसा में 105 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
बता दें कि नागपुर हिंसा मामले में अब तक 10 अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए हैं और 105 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें 10 नाबालिग आरोपी हैं. 49 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में, 10 आरोपियों को किशोर सुधार गृह में और 21 आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
33 पुलिसकर्मी हुए थे घायल
बता दें कि सोमवार की हिंसा के दौरान पुलिस उपायुक्त रैंक के तीन अधिकारियों सहित 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इसके अलावा कुछ लोग भी घायल हुए थे. पुलिस ने हिंसा के मुख्य आरोपी और ‘माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी’ की शहर इकाई प्रमुख फहीम खान के अलावा पांच अन्य के खिलाफ राजद्रोह के साथ ही सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. फहीम खान को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वह अब न्यायिक हिरासत में है.
गौरतलब है कि छत्रपति संभाजीनगर में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को गिराए जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच नागपुर में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पथराव और आगजनी हुई थी. यह हिंसा दिन में वीएचपी और बजरंग दल की ओर से किए गए प्रदर्शन के खत्म होने के बाद शाम में हुआ था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

