Prashant Jagtap On Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसक घटनाओं को लेकर एनसीपी-एससीपी नेता प्रशांत जगताप ने महायुति सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस सरकार पंचायती चुनाव में वोट बटोरने के लिए नागपुर की  घटना को हिंदू मुस्लिम एजेंडा बना रही है.  


उन्होंने आगे कहा, "देवेंद्र फडणवीस सरकार के पास कोई एजेंडा नहीं है. महायुति सरकार बदनाम हो रही है. सरकार किसी भी तरह का विकास नहीं कर रही है, इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है."


'हिंसा के लिए देवेंद्र फडणवीस जिम्मेदार'


एनसीनी शरद पवार गुट के नेता प्रशांत जगताप के मुताबिक, "नागपुर हिंसा का पूरा क्रेडिट सीएम देवेंद्र फडणवीस को जाता है. आने वाले पंचायती चुनाव में वोट कैसे बटोरना है, के लिए हिंदू मुसलमान का एजेंडा बना रहे हैं. इससे महाराष्ट्र का विकास रुक जाएगा. ये कब्र 400 सालों से है. हमें इससे कोई लेना देना नहीं है. ये मुद्दा सिर्फ हिंदू मुसलमान करने के लिए किया गया है. ये अपनी सरकार बचाने के लिए दो समुदाय में लड़ाई लगवाना चाहते हैं."


सरकार की मंशा ठीक नहीं- प्रशांत जगताप


एनसीपी-एससीपी नेता प्रशांत जगताप ने कहा कि जनता से अपील की है कि वे सरकार की मंशा को समझें. एकनाथ शिंदे पूर्व मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कब्र के बारे में गलत स्टेटमेंट दिए हैं. उपमुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें इस इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए था.


दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को औरंगजेब कब्र के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रदर्शन दोपहर बाद हिंसक घटना में तब्दील हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक धर्मग्रंथ को जलाए जाने की अफवाह फैलने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हो गए. उसके बाद कई इलाकों में हिंसक घटनाएं हुईं. 


फिलहाल, नागपुर में हिंसक घटनाओं से तनाव का माहौल है. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में 5 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक है. 



नागपुर हिंसा को लेकर बीजेपी विधायक का गंभीर आरोप, कहा- 'पुलिस हिंदुओं के साथ...'