Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले एक बार फिर राज्य की देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र और चुनाव आयोग की वजह से राज्य में महायुति की सरकार बन पाई है. उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर जनादेश की चोरी करने का भी आरोप मढ़ा. 


महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने कहा, ''महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है वह चुनाव आयोग और केंद्र में बैठे आकाओं की वजह से सत्ता में आई है. यह सरकार जनादेश की चोरी करके बनाई गई है. कल ही चुनाव आयोग की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि वह अब कोई जानकारी नहीं देगी, इसका मतलब है कि कुछ गड़बड़ है."






नाना पटोले ने चुनाव परिणाम पर पहले भी उठाए सवाल


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले समेत एमवीए के नेता लगातार महायुति में शामिल पार्टियों पर हमलावर हैं. पटोले ने पहले भी कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद यहां की जनता काफी हैरान हुई है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि किसान महायुति से नाराज था. महंगाई से आम आदमी, और बेरोजगारी से युवा नाराज हैं. इतना सब होते ही यह सरकार कैसे आई?


ईवीएम के आधार पर खेल- नाना पटोले


उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि लोकतंत्र में बीजेपी ने लोगों के वोट का अधिकार भी खत्म कर दिया. उन्होंने कहा, ''चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर इस देश के लोकतंत्र का दिन-दिहाड़े खून करने का काम कर रहे हैं. यह भावना जनता के मन में हैं. ईवीएम के आधार पर खेल चल रहा है.''


महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने 21 दिसंबर को कहा कि विपक्ष ने सत्र के दौरान किसानों, महंगाई और बिगड़ती कानून व्यवस्था से संबंधित मुद्दे उठाए. उन्होंने दावा किया कि नवनियुक्त मंत्रियों में से 65 प्रतिशत दागी हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति की शानदार जीत मिलने के बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनी है. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं.


ये भी पढ़ें:


लंबे समय बाद साथ आए ठाकरे बंधु, मुंबई में साथ खड़े दिखे उद्धव और राज ठाकरे, सामने आई तस्वीर