'मौजूदा सरकार की...', मनमोहन सिंह के स्मारक मामले में नाना पटोले का BJP पर हमला
Maharashtra Politcs: महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि देश के बेटे मनमोहन सिंह के साथ भेदभाव किया जा रहा है जो कि सही नहीं है जबकि उनके योगदान को पूरा देश याद कर रहा है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा कि ''मनमोहन सिंह ने कहा था कि लोग मुझे कमजोर प्रधानमंत्री के तौर पर देखते हैं लेकिन आज दुनिया उनके देश के लिए दिए गए योगदान को याद कर रही है. दुनिया के मंच पर उनका सम्मान किया गया था जो आलोचना उनकी करते थे आज उनको याद कर रहे हैं. वो अर्थशास्त्र के डॉक्टर थे. ऐसे महान नेता को हम श्रद्धांजलि दे रहे हैं.''
नाना पटोले ने कहा, ''सत्ता में बैठे लोगों में वो सोच नहीं है लेकिन सुपुत्र के लिए भेदभाव किया जा रहा हे ये सही नहीं. डॉ मनमोहन ने देश के लिए काम किया है. आज उनके पास 10 करोड़ की प्रॉपर्टी नहीं है. उनके मेमोरियल के लिए उनको अपमानित किया जा रहा है. सरकार कांग्रेस की मांग को स्वीकार नहीं कर रही बल्कि मौजूदा सरकार की ओछी राजनीति को दुनिया देख रही.''
बीजेपी हमें सर्टिफिकेट ना दे - नाना पटोले
पटोले ने आगे कहा कि ''बीजेपी और आरएसएस ने डॉ. मनमोहन सिंह को एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री बताने का एजेंडा सेट करने की कोशिश की है. ऐसे विद्वान को अनुपम खेर एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री बोले ये ठीक बात नहीं है. 'कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को सम्मान नहीं दिया', य़ह सर्टिफिकेट हमें बीजेपी ना दें. बीजेपी का काम झूठ बोलने का है. सच सच होता है, बीजेपी हरदम राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाती है.''
मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और अमित शाह को फोन कर मांग की थी कि मनमोहन सिंह के लिए स्मारक बनाया जाए. केंद्र ने इसके लिए समय मांगा था. हालांकि बाद केंद्रीय मंत्रालय की ओऱ से मल्लिकार्जुन खरगे और मनमोहन सिंह के परिवार को सूचित किया गया कि स्मारक के लिए जगह आवंटित किया जाएगा. विपक्ष ने आरोप लगाया कि जगह के चयन में देरी देश के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है.
ये भी पढ़ें- तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को जिंदा जलाया, परभणी में दिल दहला देने वाली वारदात