Congress on Maharashtra Budget: महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने शुक्रवार (28 जून) को पेश 2024-25 के बजट में महिलाओं, युवाओं और किसान समेत अलग-अलग वर्गों के लोगों के लिए कई लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा की है. इस बीच इस पर सियासत भी जारी है. कांग्रेस ने इस बजट को लेकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने इसे 'जुमलेबाज' बजट करार दिया है.


प्रदेश में बजट घोषणाओं पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "यह एक 'जुमलेबाज़' बजट है. इस बजट ने महाराष्ट्र के लोगों को निराश किया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की 'गारंटी' की नकल करने की कोशिश की लेकिन, उसमें भी उन्होंने अपना कमीशन खाने का प्रयास किया."









चुनावों को ध्यान में रखकर तैयार हुआ बजट- कांग्रेस


महाराष्ट्र में बजट की घोषणाओं पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, "यह एक 'जुमला' बजट है. यह बजट चुनावों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है..." इसमें जो कुछ भी घोषणाएं की गई हैं, वो अमल में नहीं आएगा. ये सिर्फ गाजर दिखाने वाला बजट है.'' बजट में महिलाओं को लेकर की गई घोषणाओं पर उन्होंने कहा, ''जो लोग बृजभूषण जैसे लोगों का समर्थन करते हैं, वो बाहर घूम रहा है. इनलोगों को महिलाओं के बारे में बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है.  


महाराष्ट्र सरकार के बजट में क्या?


महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को पेश 2024-25 के बजट में महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन' योजना की घोषणा की. इसमें 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा. परिवारों को साल में तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर, किसानों के लिए बिजली बिल माफी, युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए 10,000 रुपये मासिक भत्ता देने जैसे कदम शामिल हैं. 


राज्य में विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले यह बजट पेश किया गया. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 20,051 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा वाला बजट पेश किया.


ये भी पढ़ें:


मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, बजट में अजित पवार का बड़ा ऐलान