Maharashtra Politics: लोकसभा के बाद विधानसभा के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, सीट शेयरिंग पर नाना पटोले का बड़ा बयान
Nana Patole News: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन का श्रेय राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को भी दिया. कांग्रेस को 13 सीटों पर जीत मिली है.
![Maharashtra Politics: लोकसभा के बाद विधानसभा के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, सीट शेयरिंग पर नाना पटोले का बड़ा बयान Nana Patole Congress On Assembly Elections Seat Sharing Maha Vikas Aghadi MVA Maharashtra Lok Sabha Elections Result Maharashtra Politics: लोकसभा के बाद विधानसभा के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, सीट शेयरिंग पर नाना पटोले का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/867e401e6b559b434303cdae9a146d271717693231915957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Lok Sabha Elections Result: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस को इस चुनाव में यहां अप्रत्याशित सफलता मिली है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार (6 जून) को कहा कि उनकी पार्टी को राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में मेरिट के आधार पर सीटों का बेहतर तरीके से बंटवारा होने की उम्मीद है. महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव इसी साल अक्टूबर में संभावित हैं.
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''राज्य में लोकसभा चुनाव में तीन दलों के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीटों का बंटवारा प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. हमें उम्मीद है कि सीटों शेयरिंग ठीक तरीके से किया जाएगा.''
'भारत जोड़ो यात्रा' को भी चुनावों में जीत का श्रेय
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक संसदीय चुनावों में प्रदेश का नेतृत्व करने वाले नाना पटोले को पार्टी की सफलता का जश्न मनाने के लिए 90 किलोग्राम 'लड्डुओं' से तौला गया. पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी के कैडर ने बहुत मेहनत की और चुनाव से पहले लोगों के साथ प्रभावी ढंग से संवाद किया गया. उन्होंने पार्टी के शानदार प्रदर्शन का श्रेय राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को भी दिया. एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) शामिल हैं.
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने कितनी सीटें जीती?
महाराष्ट्र के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 13 सीटें जीतीं है. जो साल 2019 में राज्य में जीती गई एकमात्र सीट से लंबी छलांग है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को 9 और शरद पवार गुट की एनसीपी (एसपी) को 8 सीटों पर कामयाबी मिली. आम चुनावों के लिए सीट-बंटवारे के समझौते में, तीनों दलों में से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) को सीटों का सबसे बड़ा हिस्सा मिला था. कुल 48 लोकसभा सीटों में से उद्धव गुट ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा, उसके बाद कांग्रेस ने 17 और एनसीपी (एसपी) ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा.
ये भी पढ़ें:
लोकसभा के नतीजों पर विधायकों ने अजित पवार से कही 'दिल की बात', शरद पवार का किया जिक्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)