(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'कांग्रेस का मकसद है कि...', महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नाना पटोले का बड़ा बयान
Nana Patole News: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाविकास अघाड़ी (MVA) सुचारू रूप से सीट शेयरिंग के मुद्दे का हल निकालेगी. उन्होंने फडणवीस के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य की महायुति सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मकसद सत्ता पर बैठी पार्टी को हटाना है. उन्होंने MVA में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी है.
नाना पटोले ने कहा, "कांग्रेस का एक ही उद्देश्य है कि आज महाराष्ट्र का स्वाभिमान बेचने वाली जो सरकार महाराष्ट्र में है उसे सत्ता से परास्त करना है. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा होगी और चर्चा के माध्यम से उसमें रास्ता बनाया जाएगा. MVA सुचारू रूप से सीट शेयरिंग के मुद्दे का हल निकालेगी."
कौन क्या बोल रहा, उससे हमें नहीं भटकना- नाना पटोले
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ''महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर उन्होंने कहा, "कौन क्या बोल रहा है उससे हमें नहीं भटकना है. कांग्रेस की भूमिका स्पष्ट है. कांग्रेस को राज्य के किसानों की हालत को लेकर चिंता है. केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, गलत नीतियों के कारण किसान महाराष्ट्र में आत्महत्या कर रहे हैं. इसलिए कांग्रेस के लिए जनता के प्रश्न इस तरह के बयानों से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं."
हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने अनिल देशमुख का जिक्र करते हुए एकनाथ शिंदे की सरकार को घेरा था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि जब पूर्व गृहमंत्री देशमुख जेल से बाहर आए तो उन्होंने साफ तौर से कहा कि उन काफी दबाव था. अनिल देशमुख ने कहा था कि उन्हें उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर आरोप मढ़ने के लिए कहा गया था लेकिन ऐसा नहीं करने पर उन्हें जेल भेज दिया.
नाना पटोले ने आरोप लगाते हुए कहा था कि क्या डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस चुनाव के वक्त विपक्ष को डराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता का गलत इस्तेमाल करके बीजेपी ने विपक्ष को डराने का काम किया किया है और अब वक्त आ चुका है कि जब जनता उन्हें जवाब देगी.
ये भी पढ़ें:
'सचिन वाजे को अनिल देशमुख ने ही...', डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा दावा