(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उद्धव ठाकरे-देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर नाना पटोले बोले, 'MVA को इससे कोई...'
Maharashtra Politics: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि ऐसी मुलाकातें होती रहती हैं.
Congress On Uddhav Thackeray And Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात सियासी चर्चा का विषय बनी हुई है. तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि ऐसी मुलाकातें होती रहती हैं.
एमवीए को कोई धोखा नहीं होगा- नाना पटोले
नाना पटोले ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ''महाविकास आघाड़ी को इससे कोई धोखा नहीं होगा." दूसरी तरफ ठाकरे के विधायक सुनिल प्रभू बोल ने कहा कि आगे-आगे देखो होता है क्या?
मुलाकात पर खुद क्या बोले उद्धव ठाकरे?
इससे पहले खुद उद्धव ठाकरे ने इस मुलाकात को महज संयोग बताया और कहा कि ये अनौपचारिक मुलाकात थी. उन्होंने राज्य विधानसभा की इमारत की एक लिफ्ट में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात को ‘महज संयोग’ बताया. इस मुलाकात की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने उद्धव ठाकरे को दिया चॉकलेट
महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन गुरुवार (27 जून) को प्रदेश की राजनीति में एक अलग तस्वीर देखने को मिली. जिसमें उद्धव ठाकरे और बीजेपी की करीबी दिखाई दी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने उद्धव ठाकरे को चॉकलेट देते हुए मुलाकात की. इसके बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवसी और उद्धव ठाकरे एक ही लिफ्ट में साथ निकले.
साल 2014 में महाराष्ट्र में बीजेपी और उद्धव ठाकरे की सत्ता रही. उसके बाद 2019 चुनाव एक साथ लड़कर ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस की सत्ता देखने मिली. बाद में बीजेपी के साथ शिंदे की सरकार बनी और इसमें अभी अजित पवार भी शामिल हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 9 सीटें महाराष्ट्र में मिली हैं. वहीं, महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को 9 सीटों पर जीत मिली है. ऐसे में आनेवाले विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे काफी अहम माने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर की छत टपकने और NEET मामले पर उद्धव ठाकरे बोले, 'केंद्र और राज्य में...'