Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में नंबर एक पार्टी बनी कांग्रेस अब साल के अंत में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में शनिवार (10 अगस्त) से महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला और प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में मराठवाड़ा और विदर्भ का दौरा शुरू किया गया है.


जानकारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव में विदर्भ औऱ मराठवाड़ा क्षेत्र से बड़ी सफलता मिलने के बाद कांग्रेस की नज़र अब इन दोनों ही इलाकों की विधानसभा सीटों पर है. इसलिए कांग्रेस राज्य में बाकी जगहों के मुकाबले विदर्भ और मराठवाड़ा इलाके में ज्यादा से ज्यादा फोकस कर रही है.


राज्य में परिवर्तन की लहर- नाना पटोले


दौरे के पहले दिन लातूर जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सभा को संबोधित करते हुए महायुति सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी और उनके साथी 100 सीट के नीचे रहेंगे. राज्य में परिवर्तन की लहर है.


कांग्रेस का मिशन मराठवाड़ा और विदर्भ


महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से विदर्भ में विधानसभा की कुल 62 सीटें हैं. तो वहीं मराठवाड़ा में कुल 58 सीटें हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने अकेले विदर्भ और मराठवाड़ा इलाक़े से क़रीब 70- 80 सीटों की मांग रखी है. 


विधानसभा चुनाव को लेकर जिलास्तरीय बैठक


मराठवाड़ा और विदर्भ में कुल 10 जिला स्तर की बैठक का आयोजन किया जाएगा. बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, नेता विपक्ष विजय वडेट्टीवार, महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट सहित जिला स्तर के कई नेता मौजूद रहेंगे. 10, 11 और 12 अगस्त को लातूर, नांदेड़ और छत्रपति संभाजी नगर जिले में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक ली जाएगी.


13 अगस्त को बुलढाणा, अकोला और वाशिम जिले में बैठक आयोजित की जाएगी. 14 अगस्त को अमरावती और यवतमाल जिले में जिला स्तरीय बैठक होगी. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले कार्यकर्ताओं के मन की बात जानेंगे. साथ ही चुनाव के लिए कैसे और क्या- क्या काम करना है, इसे लेकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले RSS और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच बैठक, क्या हैं संकेत?