(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajya Sabha Elections: अशोक चव्हाण को BJP ने बनाया उम्मीदवार तो नाना पटोले बोले- 'बेचारे कार्यकर्ताओं को...'
Rajya Sabha Elections 2024: कांग्रेस से अलग हुए दो नेताओं मिलिंद देवड़ा और अशोक चव्हाण अब राज्यसभा के उम्मीदवार बनाए गए हैं. देवड़ा को शिवसेना और अशोक चव्हाण को बीजेपी ने टिकट दिया है.
Maharashtra News: पूर्व सीएम अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं और उन्हें बुधवार को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित कर दिया जिसको लेकर अब कांग्रेस ने हमला किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि ''मुझे ताज्जुब होता है कि बेचारे बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दरकिनार करके दूसरे पार्टी से आयात किए गए नेताओं के दम पर बीजेपी महाराष्ट्र में चुनाव लड़ना चाहती है. क्या बीजेपी का अपना कोई जनाधार नहीं.''
नाना पटोल ने आगे कहा, '' शायद इसलिए दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़कर बीजेपी अपने साथ जोड़ रही है. बीजेपी के खाने के दांत और दिखाने के और हैं. वह भ्रष्टाचारी लोगों को इकट्ठा करके भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. ऐसा ही वो असली भारत बनाना चाहती है.'' नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में कीचड़ तैयार कर रही है और उसके दलदल में बीजेपी ही फंसेगी.
हम हर मुकाबले से लड़ने के लिए तैयार- नाना पटोले
उधर, राहुल गांधी की न्याय यात्रा का समापन मुंबई में होने वाला है. इसको लेकर नाना पटोले ने कहा, ''राहुल गांधी का मुंबई में भरपूर स्वागत होगा. बीजेपी को गलत फहमी है. राहुल गांधी देश की जनता को जोड़ने का काम कर रहे हैं. बीजेपी घमंड न करे, घमंड रावण का भी टूटा था. बीजेपी सिर्फ जोड़तोड़ की राजनीति कर रही है. राहुल गांधी का स्वागत भरपूर तरीके से किया जाएगा. हम हर मुकाबले से लड़ने के लिए तैयार हैं.''
उधर, साहू महाराज की उम्मीदवारी पर नाना पटोले ने कहा कि उनकी लोकसभा के लिए बात हो रही है राज्यसभा के लिए नहीं. बता दें कि एक ही महीने के भीतर महाराष्ट्र कांग्रेस से दो बड़े नेता मिलिंद देवड़ा और अशोक चव्हाण ने पार्टी को अलविदा कह दिया था. मिलिंद देवड़ा एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए जिन्हें पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2024: मिलिंद देवड़ा को मिला गिफ्ट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार