Nana Patole Letter To Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से 'भारत जोड़ो यात्रा' में अर्बन नक्सल के शामिल होने के गंभीर आरोपों के बाद सियासत गरमा गई है. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सीएम फडणवीस को इस संबंध में पत्र लिखा है. उन्होंने CM से मांग की है कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल अर्बन नक्सली संगठनों और उन संगठनों के प्रमुखों की सूची उपलब्ध कराई जाए.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में आरोप लगाया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल विभिन्न संगठन राज्य और लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं और अर्बन नक्सलवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.
सीएम फडणवीस ने काठमांडू की बैठक का किया था जिक्र
महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने गुरुवार (19 दिसंबर) को राज्य विधानसभा में कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था, ''15 नवंबर 2024 को काठमांडू में एक बैठक हुई थी, जिसमें भारत जोड़ो के कुछ लोग उस बैठक में शामिल हुए थे. इस बारे में रिपोर्ट मेरे पास है. इस बैठक में महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने के लिए बात की गई है. इसके सारे सबूत हैं.
बैलेट को लेकर दबाव बनाने का इनका एजेंडा था- फडणवीस
मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए आगे कहा, ''इस मीटिंग में इनल ईवीएम के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने का फैसला किया. EVM को बदनाम कर बैलेट को लेकर दबाव बनाने को लेकर एजेंडा भी तय किया गया था. इस भारत जोड़ो के 180 संगठनों ने महाराष्ट्र चुनावों के दौरान बैठकें कीं, 48 संगठनों को पहले फ्रंटल संगठन के रूप में नामित किया गया. तत्कालीन गृह मंत्री आरआर पाटिल ने इसका जिक्र किया था.
इसके साथ CM ने मनमोहन सिंह की पिछली सरकार का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''18 फरवरी 2014 को मनमोहन सिंह सरकार के दौरान केंद्र सरकार ने लोकसभा में 72 फ्रंटल संगठनों का जिक्र किया था, जिनमें से 7 संगठन आपके भारत जोड़ो के हैं. एंटी-नक्सल ऑपरेशन में जिन 13 संगठनों के नाम लिए गए, उनका संबंध भारत जोड़ो से है.''
ये भी पढ़ें:
संजय राउत का बड़ा दावा, 'दिल्ली के घर की भी हुई रेकी, उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से...'