Mumbai Hit And Run Case: मुंबई बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन का मामला गरमाता जा रहा है. महाराष्ट्र में इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने इसे लेकर राज्य की महायुति सरकार को घेरा है. उन्होंने इसके लिए सीधे तौर से एकनाथ शिंदे की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.


महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''महाराष्ट्र में सरकार के माध्यम से पूरी कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है. सरकार में ही कुछ बिल्डर्स बैठे हुए हैं. इसलिए जो गुनहगार बिल्डर हैं, उनका ही इस सरकार पर राज चल रहा है. 


नाना पटोले का एकनाथ शिंदे सरकार पर गंभीर आरोप


उन्होंने आगे कहा, ''बिल्डर इस सरकार पर शासन कर रहे हैं. यही कारण है कि कानून व्यवस्था खराब हो गई है. आम आदमी को सड़कों पर मारा जा रहा है. सरकार द्वारा आरोपियों का समर्थन किया जा रहा है. गुजरात से बड़े पैमाने पर ड्रग्स महाराष्ट्र में लाया गया है और बेचा जा रहा है, इसके लिए एकनाथ शिंदे सरकार जिम्मेदार है. महाराष्ट्र को बर्बादी के आलम पर लाने का काम बीजेपी और एकनाथ शिंदे की सरकार कर रही है. 






बता दें कि मुंबई के वर्ली में रविवार (7 जुलाई) को BMW कार ने स्कूटी पर सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी थी. इस दर्दनाक हादसे में  महिला की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक वर्ली में मशहूर अटरिया मॉल के पास हादसा हुआ था, जहां एक बेलगाम बीएमडब्ल्यू कार ने मछुआरे दंपति को टक्कर मार दी.


न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक कार से टक्कर लगने के बाद महिला कार की बोनट पर जा गिरी थी, इसके बाद भी कार ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. काफी दूर तक महिला घसीटती रही और फिर नीचे गिर गई. मुंबई पुलिस ने इस मामले में शिवसेना (शिंदे) के नेता राजेश शाह को गिरफ्तार किया है. 


पुलिस की मानें तो शिवसेना शिंदे गुट के नेता राजेश शाह का बेटा मिहिर शाह कार चला रहा था. उसने ही मछुआरा दंपति की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि वो शराब के नशे में था. पुलिस का मानना है कि हादसे से पहले उसने दोस्तों के साथ पब में जाकर शराब भी पी थी. इस संबंध में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra: 'कुछ लोगों के दिमाग में चढ़ गई थी सत्ता लेकिन...', शरद पवार का तंज