'उनका 2014 और 2019 का घोषणापत्र निकाल लें तो...', नाना पटोले का BJP पर तंज
Maharashtra Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि बीजेपी ने फिर से 'जुमलेबाज' मैनिफेस्टो दिया है. इस पर कोई भरोसा नहीं करने वाला है.
Nana Patole On BJP Manifesto: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र पर तंज कसा है. उन्होंने इस घोषणापत्र को 'जुमलेबाज' करार देते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. इसके साथ ही नाना पटोले (Nana Patole) ने उद्योगपति अडाणी को भी कठघरे में खड़ा किया.
बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, '''यह बीजेपी का 'जुमलेबाज' घोषणापत्र है. अगर आप बीजेपी का 2014 और 2019 का घोषणापत्र निकाल लें तो कोई अंतर नहीं है.''
नाना पटोले का बीजेपी घोषणापत्र पर तंज
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने आगे कहा, ''लोगों ने एक बार नहीं दो-दो बार नरेंद्र मोदी को सत्ता दी है. लेकिन बीजेपी की सरकार ने देश के उद्योगपतियों के लिए सत्ता का इस्तेमाल किया. अडाणी इसका मुख्य सूत्रधार रहे. सरकार बीजेपी की थी, नरेंद्र मोदी की थी या अडाणी की थी. यही समझ नहीं सके. गृहमंत्री अमित शाह कहते रहे हैं कि ये जुमला है. तो बीजेपी ने फिर से जुमलेबाज मैनिफेस्टो दिया है. इस पर कोई भरोसा नहीं करने वाला है.''
#WATCH | Nagpur: On BJP poll manifesto, Maharashtra Congress President Nana Patole says, "This is a 'jumlebaaz' manifesto of BJP. If you take out the BJP's manifesto of 2014 and 2019 there is no difference...Nobody is going to trust this 'jumlebaaz' manifesto of the BJP."
— ANI (@ANI) April 14, 2024
On… pic.twitter.com/pWd2vEitzG
सलमान खान के घर फायरिंग पर क्या बोले नाना पटोले?
मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग को लेकर भी कांग्रेस नेता नाना पटोले ने प्रतिक्रिया दी है. नाना पटोले ने कहा, "महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था खराब हो गई है, यह कोई पहली घटना नहीं है, ऐसी घटनाएं होती रहती हैं."
बीजेपी का घोषणापत्र जारी
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (14 अप्रैल) को बीजेपी का घोषणापत्र जारी कर दिया, जिसमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर खास ध्यान दिया गया है. संकल्प पत्र जारी करते समय पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले 10 सालों में बीजेपी ने अपने घोषणापत्र के हर पहलू को एक गारंटी के तौर पर लागू किया है.
पीएम ने एक बार फिर से भरोसा दिलाया कि 4 जून को नतीजों के ऐलान के बाद तुरंत ही घोषणापत्र में किए गए वादों पर काम शुरु कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की औरंगबाद सीट जहां फिर होगी AIMIM और शिवसेना-UBT में चुनावी भिड़ंत, जानें- इसका चुनावी इतिहास