ABP Cvoter Lok Sabha Exit Poll Result 2024: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर पहली और बड़ी प्रतिक्रिया दी है. नाना पटोले ने दावा किया कि "INDIA गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी."
एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन ने NDA को काफी नुकसान पहुंचाया है. एग्जिट पोल के अनुसार 'इंडिया' गठबंधन को 22 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है. NDA को 22 से 26 सीटें मिलने की संभावना है. वोट शेयर के लिहाज से महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन को 44 फीसदी, एनडीए को 45 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) लोकसभा की कुल 543 लोकसभा सीटों में से 371 से 401 सीटें जीत सकता है. यह अनुमान इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में सामने आया है. इस एग्जिट पोल में अकेले बीजेपी को 319 से 338 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक को 109 से 139 सीटें मिल सकती हैं, जबकि निर्दलीय और अन्य को 28 से 38 सीटें मिल सकती हैं.
यह एग्जिट पोल 543 लोकसभा क्षेत्रों की 1,629 विधानसभा सीटों पर रैंडमली चुने गए 17,919 मतदान केंद्रों पर किया गया. इसमें 1,79,190 लोगों ने हिस्सा लिया. इनमें 92,205 पुरुष और 86,985 महिलाओं ने अपनी बात रखी.
एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 319 से 338 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 52 से 64 सीटें मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी को 2-4, तृणमूल कांग्रेस को 14-18, समाजवादी पार्टी को 10-14 जेडी(यू) को 11-13, डीएमके को 15-19, टीडीपी को 12-16, शिवसेना (यूबीटी) को 10-12, शिवसेना (शिंदे) को 5-7, वाईएसआर कांग्रेस को 3-5, बहुजन समाज पार्टी को 0, वही अन्य को 50-54 सीटें मिल सकती हैं.
वोट शेयर की बात करें, तो एनडीए को 46 प्रतिशत और इंडिया गठबंधन को 40 प्रतिशत वोट मिल सकता है. पार्टी के हिसाब से बीजेपी को 41 प्रतिशत, कांग्रेस को 21 प्रतिशत और अन्य को 38 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के एग्जिट पोल में झटके पर संजय निरुपम का पहला बयान, BJP का जिक्र कर क्या कह दिया?