(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharat Jodo Nyay Yatra: 'राहुल गांधी की यात्रा से ध्यान भटकाने की कोशिश', ED-CBI की कार्रवाई पर बोले नाना पटोले
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज से शुरू हो रही है. वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यात्रा से बीजेपी और उसके सहयोगी दल डरे हुए हैं.
Nana Patole on ED-CBI Raid: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आज से शुरू हो रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से बीजेपी और उसके सहयोगी दल डरे हुए हैं. इसलिए यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए ईडी, सीबीआई, आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसियां हमारे कुछ साथियों को अपने साथ ले जा रही हैं.
‘यात्रा से ध्यान भटकाने की हो रही है कोशिश’
कांग्रेस में टूट की आशंका जताने वाली बीजेपी और उसके विभाजनकारी सहयोगी दो बार के पराजित उम्मीदवार को अपने साथ लेकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह सफल नहीं होंगे. यह यात्रा मुंबई में खत्म होगी और यात्रा खत्म होने के साथ ही असंवैधानिक एकनाथ शिंदे और बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार का भी अंत हो जाएगा.
आज से शुरू हो रही है 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज से शुरू हो रही है. यात्रा के जरिए बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को लोकसभा चुनाव में विमर्श के केंद्रबिंदु में लाना है. यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी. लोकसभा चुनाव से पहले निकाली जा रही यह यात्रा 67 दिन तक चलेगी. राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान 6 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे. यात्रा दो महीने तक चलने वाली है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.
राहुल गांधी की यात्रा से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शुरुआत से पहले ही आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश के सीनियर नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है. देवड़ा के इस्तीफे को लेकर बड़े सवाल भी खड़े होते जा रहे है कि आखिर 55 सालों से देवड़ा परिवार का कांग्रेस से रिश्ता रहा है. अब आखिर उनका कांग्रेस से क्यों मोहभंग हो गया है.