Maharashtra Politics: जब फडणवीस ने कांग्रेस पर साधा निशाना, तो नाना पटोले ने दे डाली ये नसीहत, जानिए क्या कहा
Nana Patole Statement on Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस की कांग्रेस पर टिप्पणी के बाद नाना पटोले ने उनपर जमकर हमला बोला है. पटोले ने किसानों के मुद्दे पर बीजेपी पर कई आरोप भी लगाए हैं.
Maharashtra Congress: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा दिए गए बयान ने चर्चा छेड़ दी है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि, कांग्रेस में कोई रहने को तैयार नहीं है. पूरी कांग्रेस पार्टी धीरे-धीरे उनके समर्थन में आ रही है. चिंता करने की कोई बात नहीं है. इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने जवाब दिया है. पटोले ने अपील की कि देवेंद्र फडणवीस गुंडागर्दी की राजनीति बंद करें.
बीजेपी पर बरसे नाना पटोले
'टीवी9 मराठी' से बात करते हुए नाना पटोले ने कहा, "बीजेपी केंद्र और राज्य में सत्ता में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि 'डबल इंजन' की सरकार है. तो, राज्य में किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? यह भी कहना चाहिए. पिछले एक महीने से किसानों को मदद का वादा किया जा रहा है. लेकिन, केवल घोषणाएं की जा रही हैं.”
किसानों के मुद्दों को उठाया
पटोले ने कहा, “किसानों पर प्राकृतिक आपदा का कहर टूट पड़ा है. हालांकि अभी तक किसानों के कपास की खरीद नहीं हो पाई है. किसानों के घरों में चना, मक्का, अरहर पड़ा हुआ है. बेरोजगार और गरीब पीड़ित हैं, और मंहगाई बढ़ी है. नाना पटोले ने आलोचना की है कि हिंसा की राजनीति से उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला.
नाना पटोले ने की ये अपील
महाविकास अघाड़ी के तीन मुख हैं. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि संजय राउत सुबह बात करते हैं, अजित पवार दोपहर में और नाना पटोले रात में. इस सवाल पर नाना पटोले ने कहा, ''फडणवीस को अपने विरोधियों की आलोचना करने का अधिकार है. लेकिन, उनके हाथ में जो ताकत है, उसका इस्तेमाल वे अपने और अपने बच्चों के लिए कर रहे हैं. फडणवीस को देखना चाहिए कि मंत्रालय में खजाना लूटा जा रहा है. साथ ही, देवेंद्र फडणवीस को तोड़-फोड़ की राजनीति बंद करनी चाहिए."