Maharashtra Politics News: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने दो दिवसीय समीक्षा बैठक से पहले शुक्रवार को कहा है कि, बैठक के बाद महा विकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे पर बातचीत होगी, क्योंकि पार्टी का प्रमुख उद्देश्य बीजेपी को हराना है. बता दें कि, महा विकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT), शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस शामिल हैं. यह 2019 और जून 2020 के बीच राज्य में सत्ता में थी. 


नाना पटोले ने आगे कहा कि, कांग्रेस सभी 48 लोकसभा सीटों पर संगठनात्मक रूप से मजबूत है. हम बैठक में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने की रणनीति पर चर्चा करेंगे. नाना पटोले ने कहा कि, कांग्रेस सभी 48 सीटों की समीक्षा कर रही है और सीट बंटवारे की बातचीत में कोई समस्या नहीं होगी, बीजेपी को हराना हमारा प्रमुख उद्देश्य है. कांग्रेस की इस दो समीक्षा दिवसीय बैठक के बाद एमवीए की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. पटोले का कहना कि, कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी का एकमात्र विकल्प है.


सहयोगी दलों के विचारों पर भी होगा गौर- पटोले
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि, सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान कम्युनिस्ट, समाजवादी पार्टी, किसानों और वर्कर्स पार्टी जैसे एमवीए सहयोगियों के विचारों पर गौर किया जाएगा. वहीं उनके सहयोगी एनसीपी के शरद पवार और गौतम अडानी के बीच हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि, उनकी पार्टी की उद्योगपतियों के साथ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दिया जाना चाहिए. 


राज्य में अगले साल विधानसभा होने हैं और 2024 में लोकसभा का चुनाव भी है. ऐसे में एमवीए के दलों की कोशिश है कि समय रहते सीटों पर बातचीत हो जाए और एक संतुलित फॉर्मूला निकले.


ये भी पढ़ें: Gautam Adani: 'उन्हें कुछ दिक्कतें...', गौतम अडानी और शरद पवार की मुलाकात पर अजित पवार ने दिया बड़ा बयान