अनिल देशमुख के दावों पर बोले नाना पटोले, 'जो लोग बीजेपी की सरकार के खिलाफ हैं उन्हें...'
Maharashtra Politics: अनिल देशमुख ने डिप्टी सीएम फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसपर फडणवीस ने भी उन्हें चेतावनी दे डाली है. इस बीच, नाना पटोले का रिएक्शन भी सामने आया है.
Nagpur News: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने गुरुवार को राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के दावों पर प्रतिक्रिया दी है. पटोले ने कहा कि अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) का यह आरोप सही है कि उन पर महाविकास अघाड़ी सरकार के प्रमुख नेताओं के खिलाफ बयान देने का दबाव था.
नाना पटोले ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सत्ता में आने के बाद बदलाव आया और जो लोग बीजेपी की सरकार के खिलाफ हैं उन्हें झूठे आरोपों में गिरफ्तार करने का प्रयोग चल रहा है.
पटोले ने यहां तक कहा कि अगर अभी डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास अनिल देशमुख के खिलाफ कोई वीडियो प्रूफ है तो फिर पब्लिश करना चाहिए. पटोले ने कहा कि जो लोग सत्तारूढ़ पार्टी के साथ आ गए उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में क्लीन चिट मिल गई. बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना और एनसीपी ईडी और सीबीआई की कार्रवाई से डरते थे.
बता दें कि अनिल देशमुख ने यह आरोप लगाया है कि फडणवीस के 'बिचौलिये' ने उन्हें केस से बचने के लिए महाविकास अघाड़ी के बड़े नेताओं के खिलाफ हलफनामा देने को कहा था.
फडणवीस ने वीडियो जारी करने की दी चेतावनी
उधर, फडणवीस ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि ''अनिल देशमुख को इस बात की जानकारी होनी चाहिए उनकी पार्टी के ही नेताओं ने मुझे तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे, शरद पवार या विवादित पुलिस अधिकारी के बारे में उनकी टिप्पणियों के कई ऑडियो-विजुअल सबूत दिए हैं.'' देवेंद्र फडणवीस ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए तो वे ये विजुअल और ऑडियो सार्वजिनक कर देंगे.
बता दें कि अनिल देशमुख शरद पवार गुट की एनसीपी का हिस्सा हैं. उन्होंने वर्ष 2021 में गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था जब उन पर तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने गंभीर आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें- पुणे में बंगले के ऊपर गिरा चट्टान, दो-तीन लोगों के दबे होने की आशंका