Rahul Gandhi: 'मेरा लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना', चर्चा में आया नाना पटोले का बयान, लोगों से की ये अपील
Maharashtra News: नाना पटोले ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. पटोले ने कहा, मेरा लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. इसके बाद उन्होंने लोगों से अपील की, वो तैयारी शुरू कर दें.
![Rahul Gandhi: 'मेरा लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना', चर्चा में आया नाना पटोले का बयान, लोगों से की ये अपील Nana Patole statement My aim is to make Rahul Gandhi PM appeal to people This is fight of congress Rahul Gandhi: 'मेरा लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना', चर्चा में आया नाना पटोले का बयान, लोगों से की ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/d20b03fd2daa550a5bdd4ae3985050841684725752561359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nana Patole on Rahul Gandhi: नाना पटोले ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. नाना पटोले ने सोलापुर में कहा, मेरा लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. तो मेरी आप सभी से अपील है कि हम सब उस संबंध में तैयारी शुरू कर दें. हम आपसे सांसद चुनने की गारंटी चाहते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यहां कौन आता है और कुछ भी कहता है. यह लड़ाई कांग्रेस की है. जिस कांग्रेस ने इस देश को आजादी दिलाई, जिस कांग्रेस ने देश को महाशक्ति बनाया, उससे पूछा जा रहा है कि उसने 75 साल में क्या किया? उन्हें दिखाओ कि हम क्या कर सकते हैं.
क्या बोले नाना पटोले?
कांग्रेस ने बैंक, एलआईसी जैसे कई सार्वजनिक उद्यम बनाए. हमने जनता के पैसे से जनता के लिए ये गतिविधियां बनाई हैं. उन गतिविधियों को सरकार द्वारा हर दिन बेचा जा रहा है. नाना पटोले ने यह भी अपील की है कि वह इस चुनाव में कांग्रेस के एक सिपाही की तरह आजादी की लड़ाई लड़े.
पटोले ने कहा, भारत के पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया. राजीव गांधी ने हमारे देश के लिए बहुत काम किया. जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने तो विमान चलाने वाला देश क्या चलाएगा? ऐसी आलोचना बीजेपी ने की थी. दरअसल, मैं ऐसी बीजेपी से नफरत करता हूं. देश को कैसे चलाना है, इसकी मिसाल राजीव गांधी ने पेश की. राजीव गांधी हमेशा कहते थे कि दुनिया इस देश के हर व्यक्ति के हाथ में होनी चाहिए. ट्रंक कॉल में दिन लग जाते थे. कंप्यूटर की शुरुआत राजीव गांधी ने की थी.
राजीव गांधी की देन है कि कंप्यूटर इंजीनियरों को दुनिया के पिछले हिस्से को देखने का मौका मिलता है. नाना पटोले ने यह भी कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में अल्पावधि मिला है लेकिन उनका काम बहुत बड़ा है.
आज देश की क्या स्थिति है? बीजेपी पार्टी देश की जनता को लूटने, दरिद्र बनाने और गुलामी में वापस लाने की मानसिकता के साथ सत्ता में है. बीजेपी को इस देश का लोकतंत्र मंजूर नहीं है. नाना पटोले ने महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: '...अपराधी हैं भगत सिंह कोश्यारी', CM शिंदे और पूर्व राज्यपाल की मुलाकात पर बरसे संजय राउत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)