Balasaheb Thorat Resignation: बालासाहेब थोराट के इस्तीफे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का बयान, पटोले ने कहा कि थोराट के इस्तीफे के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं उन तक कोई पत्र नहीं पहुंचा है. अगर पत्र सौंपा होगा तो वह पत्र कहां है यह सवाल नाना पटोले ने उपस्थित किया है. इतना ही नहीं नाना पटोले ने यह भी दावा करते हुए कहा कि थोराट उनसे बात नहीं करते.


नाशिक विधान परिषद चुनाव के बाद गरमाया था ये मुद्दा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला साहब थोराट ने विधानसभा के CLP पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नाशिक विधान परिषद चुनाव के बाद बालासाहेब थोराट और प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बीच अनबन बढ़ी थी. कल बालासाहेब थोराट ने नाना पटोले को लेकर कांग्रेस हाई कमान को पत्र लिखकर नाराजगी भी व्यक्त की थी.


क्या बोले नाना पटोले?
नाना पटोले ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि थोराट साहेब ने कौन सा पत्र लिखा है. मैं इस पर तभी बोल सकता हूं जब मुझे पत्र में लिखी गई सामग्री उपलब्ध हो. मुझे नहीं लगता कि थोराट ने ऐसा कोई पत्र लिखा है.’’ नाना पटोले ने आगे कहा कहा, ''आज बालासाहेब थोराट का जन्मदिन है. मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं. वे दीर्घायु हों. “बालासाहेब थोराट अभी भी हमसे बात नहीं कर रहे हैं. अगर मीडिया से बात करें तो मीडिया को उनसे पूछना चाहिए कि क्या उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. मेरा उनसे कोई संपर्क नहीं है. सभी नेता कल पुणे में प्रत्याशियों के आवेदन भरने के दौरान आए थे. इसमें अशोक चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण शामिल थे. उस समय, हमें उम्मीद थी कि बालासाहेब थोराट भी आएंगे."


ये भी पढ़ें: Maharashtra: थोराट के हाई कमान को लिखे पत्र के बाद क्या बढ़ जाएगी नाना पटोल की मुश्किलें! राहुल गांधी से फोन पर हुई चर्चा