Nana Patole on MVA: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी, शिवसेना और एनसीपी का महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन मजबूत है और तीनों सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है. पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सत्तापक्ष उनके गठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता से डरा हुआ है और इसलिए वह एमवीए में दरार की अफवाह फैला रहा है.


नाना पटोले का बीजेपी पर निशाना
पटोले ने कहा, ‘‘एमवीए की रैलियां राज्य भर में आयोजित की जा रही हैं. छत्रपति संभाजीनगर में सफल रैली के बाद, 16 अप्रैल को नागपुर में एक और जनसभा आयोजित की जा रही है, जिसके बाद मुंबई और अन्य जगहों पर रैलियां की जाएंगी.’’ कांग्रेस नेता पटोले ने इससे पहले कृषि उपज बाजार समिति चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए एनसीपी की आलोचना की थी.


कांग्रेस और एनसीपी के बीच बयानबाजी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने भी हाल ही में एनसीपी पर निशाना साधा था. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच मंगलवार की बैठक के बारे में कोई अनुमान लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘एमवीए के नेता नियमित रूप से एक-दूसरे से मिलते हैं. महा विकास आघाड़ी में सामंजस्य है. हम सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा करते हैं. सत्तापक्ष को डर है कि महा विकास अघाड़ी मजबूत है, इसलिए बीजेपी हमें नागपुर में एक जनसभा आयोजित करने से रोकने की कोशिश कर रही है.’’


MVA की रैलियां
पटोले ने कहा कि लेकिन गठबंधन निश्चित रूप से नागपुर, अमरावती, पुणे, कोल्हापुर, नासिक और मुंबई में रैलियां करेगा. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल के मुंबई दौरे के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि उन्हें अभी तक शहर में उनके आधिकारिक कार्यक्रम की जानकारी नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या वेणुगोपाल शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे, पटोले ने सवाल किया कि अगर इसमें क्या गलत है.


ये भी पढ़ें: Vasant More: क्या NCP में शामिल होंगे MNS नेता वसंत मोरे? सांसद सुप्रिया सुले के इस बयान से मिला ये संकेत