Nana Patole Targets PM Narendra Modi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा सियासी हमला बोला है. उन्होंने कहा, "मैं पीएम मोदी से सवाल करना चाहता हूं कि आप एक सर्वे करा लें और तब सबसे भ्रष्ट सरकार महाराष्ट्र की निकलेगी. पीएम मोदी भ्रष्टाचारी सरकार का समर्थन कर रहे हैं और उनके लिए वोट मांगने के लिए महाराष्ट्र आए हैं."
महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ ने आगे कहा, "जो सरकार कर्नाटक की जनता, किसानों, महिलाओं, युवाओं के लिए काम कर रही है उसे आप यहां भ्रष्ट कहने आए हो और महाराष्ट्र की सरकार जो महाराष्ट्र को लूटकर गुजरात को दे रही उसे सर्टिफिकेट देने आए हो. इसका जवाब महाराष्ट्र की जनता को देना ही पड़ेगा."
'खुद को विश्वगुरु समझते हैं बीजेपी वाले'- नाना पटोले
इतना ही नहीं, अकोला में नाना पटोले ने आगे कहा, "अब बीजेपी को सरकार से हटाने का वक्त आ गया है. झूठ का पुलिंदा लेकर सत्ता में आई इस पार्टी को अब उसकी जगह दिखानी होगी. बीजेपी वाले खुद को भगवान समझने लगे हैं. इन लोगों की मस्ती बढ़ गई है. दिल्ली वाले खुद को विश्वगुरु मानने लगे हैं. इसलिए अब समय आ गया है कि इनकी सत्ता की गर्मी निकाल दी जाए और उनकी असल जगह दिखाई जाए."
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी संविधान की बात करती है लेकिन खुद ही झूठ फैलाती है. राहुल गांधी के हाथ में संविधान की लाल किताब को लेकर भी झूठ फैलाया जा रहा है. वहीं, मुस्लिम आरक्षण दिए जाने को लेकर भी झूठ बताया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी पर लोगों को गरीब बनाने का आरोप लगाया है.
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों पर एक ही दिन में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और फिर 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे का बैग चेक किए जाने पर भड़कीं सुप्रिया सुले, कहा- 'पहले उनकी पार्टी तोड़ी और अब...'