Nanar Refinery Project: पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे बोले- CM ने PM को पत्र लिखकर किया है परियोजना का स्थान बदलने का अनुरोध
Nanar Refinery Project: सीएम ठाकरे ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर रत्नागिरी में प्रस्तावित कई अरब डॉलर की रिफाइनरी परियोजना को तटीय जिले में किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है.
CM has written to PM requesting to change location of Nanar Refinery project. In his letter, CM has suggested alternate sites for this project. Shiv Sena has a clear stand that Nanar project won't be established where people oppose this project: Maharashtra min Aaditya Thackeray pic.twitter.com/wmjzRMkRnH
— ANI (@ANI) March 30, 2022
राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को रत्नागिरी की अपनी यात्रा के दौरान कहा कि कोंकण क्षेत्र में प्रस्तावित रिफाइनरी परियोजना पर स्थानीय लोगों से परामर्श करने और उनकी सहमति मिलने के बाद ही काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा, सीएम ने पीएम को पत्र लिखकर नानार रिफाइनरी परियोजना का स्थान बदलने का अनुरोध किया है. सीएम ने अपने पत्र में इस परियोजना के लिए वैकल्पिक स्थलों का सुझाव दिया है. शिवसेना का स्पष्ट रुख है कि जहां लोग इस परियोजना का विरोध करते हैं वहां नानार परियोजना स्थापित नहीं की जाएगी.''
वहीं, केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कथित तौर पर कहा था कि परियोजना का काम फिर से शुरू होने की उम्मीद है, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार इस बारे में अपना रुख बदल रही है.
यह भी पढ़ें
Pune News: ‘कास्टिंग डायरेक्टर’ ने नाबालिग महिला कलाकार के साथ किया था रेप, मामला दर्ज
Maharashtra News: आतंकी अजमल कसाब को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को 14 साल बाद मिली पदोन्नति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
Nanar Refinery Project: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर रत्नागिरी में प्रस्तावित कई अरब डॉलर की रिफाइनरी परियोजना को तटीय जिले में किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
परियोजना को रत्नागिरी जिले के नानार में बनाने का प्रस्ताव है, लेकिन स्थानीय संगठनों और राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना के विरोध के कारण इसका काम फिलहाल रुका है. अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने जनवरी में प्रधानमंत्री को रिफाइनरी परियोजना को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के संबंध में एक पत्र लिखा था.’’
लगभग 60 अरब डॉलर की परियोजना का निर्माण ‘सऊदी अरामको’ और संयुक्त अरब अमीरात की ‘अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी’ (एडीएनओसी) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना है. रत्नागिरी के जैतापुर में 9,000 मेगावाट से अधिक का एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित किया जाना है.