Nanded News: नवजात बेटा-बेटी के रोने से नाराज होकर महिला ने की दोनों की हत्या, खेत में ले जाकर जला दिए शव
Nanded Crime News: महाराष्ट्र के नांदेड़ में बच्चों के रोने से नाराज मां ने अपनी नवजात बेटी और बेटे की हत्या कर दी है. इसके बाद महिला अपनी मां और भाई के साथ मिलकर शवों को जला दिए.
![Nanded News: नवजात बेटा-बेटी के रोने से नाराज होकर महिला ने की दोनों की हत्या, खेत में ले जाकर जला दिए शव Nanded Angered by crying of children mother killed newborn daughter and son then burnt dead bodies Nanded News: नवजात बेटा-बेटी के रोने से नाराज होकर महिला ने की दोनों की हत्या, खेत में ले जाकर जला दिए शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/ae3f4ddd05e5e6e566db15c5e975434b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nanded Crime News: महाराष्ट्र में नांदेड़ जिले के एक गांव में एक महिला ने बच्चों के रोने से नाराज होकर अपनी नवजात बेटी और दो वर्षीय बेटे की कथित रूप से हत्या कर दी. इसके बाद उसने शवों को खेत में ले जाकर जला दिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. भोकर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला धुरपदबाई गनपत निमलवाड़ को गुरूवार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि बच्चों के शवों को ठिकाने लगाने में मदद करने को लेकर आरोपी महिला की मां और भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पहले की चार महीने की बेटी की हत्या फिर किया बेटे का कत्ल
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘‘धुरपदबाई ने 31 मई को रोने के कारण अपनी चार महीने की बेटी अनुसूया की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी. फिर अगले दिन उसने भोजन के लिए रोने पर अपने बेटे दत्ता की हत्या कर दी.’’
अपनी मां और भाई के साथ मिलकर शवों को जलाए
उन्होंने बताया कि आरोपी महिला ने अपनी मां कोंडाबाई राजेमोद और अपने भाई माधव राजेमोद के साथ मिलकर बच्चों के शव जला दिये. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)