Sanjay Raut Reaction: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) में स्थित डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Dr. Shankarrao Chavan Govt Medical College & Hospital ) में 12 नवजात शिशुओं समेत 24 लोगों की मौत के मामले में अब विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए  हैं.


स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सासंद संजय राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र की आरोग्य स्थिति हमेशा ऊपर रही है लेकिन पिछले 1 साल से महाराष्ट्र के सभी शासकीय विभाग जिस तरह से काम कर रहे हैं, न स्वास्थ्य मंत्री को चिंता है, न स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है और न ही डॉक्टर काम कर रहे हैं, किसी का नियंत्रण नहीं है. स्वास्थ्य विभाग महाराष्ट्र में सबसे उपेक्षित विभाग है.' सांसद संजय राउत ने गोरखपुर ऑक्सीजन कांड का जिक्र करते हुए कहा कि, गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 200 से अधिक बच्चों की मौत हो गई. संजय राउत ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि पिछले एक डेढ़ साल से महाराष्ट्र में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है.



जांच समिति का हो सकता है गठन
नांदेड़ में हुई 24 लोगों की मौत के मामले में एकनाथ शिंदे सरकार गंभीर नजर आ रही है. नादेड़ अस्पताल में हुई मौतों को लेकर महाराष्ट्र सरकार आज मंगलवार को कैबिनेट की  बैठक करेगी. अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट इस बैठक में नांदेड़ अस्पताल में हुई मौतों पर चर्चा करेगी. यही नहीं कैबिनेट बैठक में इस घटना को लेकर जांच समिति बनाने पर भी फैसला कर सकती है.


ये है मामला
दरअसल नांदेड़ शहर के सरकारी डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 30 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच 24 घंटों में 12 शिशुओं सहित 24 मरीजों की मौत हो गई. जिनमें 12 नवजात शिशु शामिल हैं. अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग में 142 बच्चे भर्ती हैं, जिनमें से 42 नवजात शिशुओं की हालत गंभीर है.


ये भी पढ़ें: Nanded के बाद अब औरंगाबाद के अस्पताल में मौतों का सिलसिला, शरद पवार बोले- प्रशासन अभी नहीं जागा