Narayan Rane On Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे पर बीजेपी सांसद नारायण राणे ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में उद्धव ठाकरे पर कोई ध्यान नहीं देता. वहां मराठी नहीं चलती.


पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे ने कहा, ''उनको दिल्ली में पूछता कौन है? वहां इंग्लिश में बोलना पड़ता है. उन्हें न तो हिंदी आती है और ना ही इंग्लिश. मराठी भाषा उधर चलती नहीं है. वहां किसी को उनकी परवाह नहीं है. उनकी पार्टी छोटी है.'' 






उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में उद्धव ठाकरे का कुछ चलने वाला नहीं है. वक्फ बोर्ड के मसले पर उद्धव ठाकरे और शरद पवार की चुप्पी पर उन्होंने कहा, ''वक्फ बोर्ड की जमीन के बारे में उन्हें क्या जानकारी है? एमेंडमेंट आने के बाद जो कहना है, उनके सांसद लोग कहेंगे.''


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में तीन दिनों का दिल्ली दौरा किया था. उद्धव ठाकरे ने गुरुवार (8 अगस्त) को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.  सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई इस मुलाकात के दौरान उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे.


इससे पहले उद्धव ठाकरे ठाकरे ने बुधवार (7 अगस्त) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और INDIA गठबंधन के कुछ अन्य नेताओं से मुलाकात की थी. वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए दिल्ली में थे. 


हाल के महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. कांग्रेस ने राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. उसके बाद शिवसेना (यूबीटी) 9 सीटें हासिल की थी, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (SP) ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले RSS और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच बैठक, क्या हैं संकेत?