Mumbai: नारायण राणे के दिशा सालियान के रेप वाले बयान पर बोली किशोरी पेडनेकर, 'महिला आयोग में करेंगी शिकायत'
Mumbai: मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बयान को लेकर आपत्ति जताई है. इतना ही नहीं उन्होंने नारायण राणे को लेकर महिला आयोग के समक्ष शिकायत भी करेंगी.
![Mumbai: नारायण राणे के दिशा सालियान के रेप वाले बयान पर बोली किशोरी पेडनेकर, 'महिला आयोग में करेंगी शिकायत' Narayan Rane raised Disha Salian issue. As a woman, I'm distressed, Mumbai Mayor Kishori Pednekar Mumbai: नारायण राणे के दिशा सालियान के रेप वाले बयान पर बोली किशोरी पेडनेकर, 'महिला आयोग में करेंगी शिकायत'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/15145d80ca2eae14de2893250c8c9ff1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai: मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बयान को लेकर आपत्ति जताई है. इतना ही नहीं उन्होंने नारायण राणे को लेकर महिला आयोग के समक्ष शिकायत भी करेंगी. किशोरी पेडनेकर कहा, ''नारायण राणे ने दिशा सालियान का मुद्दा उठाया. एक महिला के रूप में, मैं व्यथित हूं. केंद्रीय मंत्री का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की बात करना गलत है. महिला की मौत के बाद उसका चरित्र हनन किया जा रहा है. मैं महिला आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग करूंगा.''
आपको बता दें कि यहां किशोरी पेडनेकर दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान के बारे में बात हो रही है. दिशा की कथित तौर पर अपनी छत से गिरकर मौत हो गई थी. इसी को लेकर अब नारायण राणे की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Y'day Narayan Rane raised Disha Salian issue. As a woman, I'm distressed. A Union Minister talking about postmortem report is wrong. Character assassination of a woman is being done after her death. I would demand Women Commission for strict action: Mumbai Mayor Kishori Pednekar pic.twitter.com/IVh3bd1ISN
— ANI (@ANI) February 19, 2022
नारायण राणे दिया था ये बयान
नारायण राणे ने अपने बयान में दावा किया था कि दिशा ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई थी. उन्होंने कहा, “मैं इसे फिर से कह रहा हूं. दिशा सलियन के साथ 8 जून (2020) को बलात्कार हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी. जब सुशांत सिंह राजपूत को इस बारे में पता चला तो अभिनेता ने कहा 'मैं उन्हें छोड़ने वाला नहीं हूं'...लेकिन वे (हत्यारे) 13 जून (2020) की रात आए और सुशांत सिंह राजपूत का गए.''
राणे ने बताया कि दिशा सलियन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं थी, लेकिन उन्हें विवरण के बारे में पता था. उन्होंने कहा, "जब सरकार बदलेगी, तो ये कर्मचारी और डॉक्टर बोलेंगे.'' उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज के कई हिस्से गायब हैं. कहां है (दिशा सलियन के मंगेतर) रोहन राय? सुशांत सिंह राजपूत के घर पर काम करने वाले सावंत कहां हैं?
यहां आपको बता दें कि दिशा सालियान (28) ने कथित तौर पर 8-9 जून, 2020 की दरम्यानी रात मुंबई के मलाड में गैलेक्सी रीजेंट बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. उसकी मौत सुशांत (34) के शव मिलने से पांच दिन पहले हुई थी. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को बांद्रा में उनका किराए का डुप्लेक्स फ्लैट में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के आरोप पर बोले संजय राउत, 'भूलना मत, हम आपके बाप हैं'
Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट के पर दिवार कूदकर अंदर घुसने की कोशिश कर था युवक, CISF ने पकड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)