Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बयानों से सियासी हलचल तेज होती जा रही है. इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने अपने एक बयान से कई तरह के सवालों को जन्म दे दिया. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी को इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सभी 288 सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए.


नारायण राणे ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी को (विधानसभा की) सभी 288 सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री राणे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी गुरुवार को महाराष्ट्र में चुनाव की तैयारियों पर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी. 


नारायण राणे का ये बयान ऐसे समय में आया है जब महायुति के टॉप लीडर्स सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार दिल्ली में हैं और सीट शेयरिंग पर चर्चा होने की बात कही जा रही है. हालांकि बीजेपी आलाकमान की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.


वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद और पार्टी प्रवक्ता नरेश म्हास्के ने राणे की टिप्पणी पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. म्हास्के ने कहा कि राणे का रुख उनकी पार्टी या बीजेपी नेताओं का नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी दलों को उनकी ताकत के अनुसार सीट मिलेंगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार सीट बंटवारे पर फैसला लेंगे.


बता दें कि बीजेपी महाराष्ट्र में महायुति सरकार का हिस्सा है. गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल है और महायुति की तरफ से आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र चुनाव से पहले कांग्रेस ने कसी कमर, नाना पटोले समेत 10 सदस्यीय कमेटी का गठन, ये है पूरी लिस्ट