Maharashtra Assembly Election 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद नारायण राणे (Naryan Rane) ने शिवसेना-यूबीटी पर हमला करते हुए कहा कि जब उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के भाई की दुर्घटना में मौत हो गई थी तो उन्होंने कहा था कि वे उनके नाम पर एक स्मारक और अस्पताल बनाएंगे, क्या वह बन गया. क्या उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में कोई स्कूल या कॉलेज खोला है?
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से बीजेपी सांसद नारायण राणे ने कुडाल-मालवण में अपने बेटे निलेश राणे के लिए प्रचार करते हुए कहा कि कोरोना के दौरान जब ठेकेदार जा रहे थे तो उद्धव ठाकरे ने 15 फीसदी कमीशन लिया. क्या मुख्यमंत्री रहते हुए उद्धव ठाकरे ने गरीबों को पांच किलो अनाज दिया था? नारायण राणे ने यह भी कहा कि मोदी जी ने देश के कई परिवारों को भोजन दिया. शरद पवार चार बार मुख्यमंत्री रहे, वे अब लाडकी बहिन योजना की आलोचना करते हैं, क्या उन्होंने ऐसी कोई योजना शुरू की?
लाडकी बहिन योजना पर सीएम शिंदे के लिए कही ये बात
नारायण राणे ने कहा कि लाडकी बहिन योजना के कारण आज महिलाएं गांव-गांव अपना परचम लहरा रही हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि महिलाएं कहती हैं कि हमारे परिवार में इतना पैसा आता है, जिससे हमारा भरण-पोषण होता है. इसके लिए सीएम एकनाथ शिंदे को आभार. नारायण राणे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं. शिवाजी पार्क में साहेब (बालासाहेब ठाकरे) का स्मारक बनवाएं. यदि आप ऐसा नहीं कर सकते तो हमें बताएं, हम इसे बनाएंगे.
राणे और उद्धव दोनों के बेटे लड़ रहे चुनाव
महाराष्ट्र चुनाव में नारायण राणे के दोनों बेटे उतरे हैं. एक बेटा बीजेपी तो दूसरा एकनाथ शिंदे की शिवसेना से प्रत्याशी है. नितेश राणे को बीजेपी ने कणकवली से टिकट दिया गया है तो निलेश राणे को कुडाल से शिवसेना ने मैदान में उतारा है. जबकि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें- Exclusive: '2019 में BJP के साथ बैठक में गौतम अडानी नहीं थे शामिल', शरद पवार पर क्या बोले अजित पवार?