Narendra Modi 3.0 Cabinet: केंद्र में एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. नौ जून यानि कल नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं उनके साथ मंत्रिमंडल में और कौन-कौन होगा इसको लेकर भी तस्वीर कुछ-कुछ साफ होती जा रही है. कई संभावित नेताओं के नाम सामने आए हैं जो मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. आइए जानते हैं मोदी 3.0 कैबिनेट में महाराष्ट्र से किन-किन नेताओं को जगह मिल सकती है.  


रविवार को नरेंद्र मोदी के साथ करीब 52 से 55 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें 19 से 22 कैबिनेट और करीब 33 से 35 राज्यमंत्री शपथ ले सकते हैं. वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो यहां से नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और नारायण राणे को इस बार मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वहीं शिवसेना से प्रताप राव जाधव और एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल को भी केंद्र में मौका मिल सकता है.


चुनाव आयोग के मुताबिक नितिन गडकरी ने नागपुर सीट से 1 लाख 37 हजार 603 वोटों से जीत दर्ज की है. गडकरी को इस सीट पर कुल 6 लाख 55 हजार 27 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे को मात दी. विकास ठाकरे को 5 लाख 17 हजार 424 वोट मिले हैं. यहां तीसरे नंबर पर बीएसपी रही. वहीं, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था. गोयल ने इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भूषण पाटिल को 3 लाख 57 हजार 608 वोटों से हराया. पीयूष गोयल को कुल 6 लाख 80 हजार 146 वोट मिले.


महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें?


महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. इस बार एनडीए को यहां बड़ा झटका लगा है. महायुति 17 सीटों पर सिमट गया. बीजेपी को महाराष्ट्र में 9 सीटें मिली हैं. बीजेपी के अलावा एनडीए में शामिल शिवसेना (शिंदे गुट) को 7 और एनसीपी (अजित गुट) को एक सीट मिली. वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को 30 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस को 13, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 9 और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) को 8 सीटों पर जीत मिली. 


ये भी पढ़ें:


फैजाबाद सीट पर BJP की हार पर संजय निरुपम बोले, 'अयोध्या के हिंदुओं को...'