Maharashtra: NCP नेता नरहरि जिरवाल ने बताया, किसे होना चाहिए महाराष्ट्र का अगला CM, जमकर की तारीफ
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में CM पद को लेकर NCP, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच पोस्टर वॉर जारी है. इस बीच नरहरि जिरवाल ने कहा है कि, अजित पवार को महाराष्ट्र का अगला सीएम होना चाहिए.
![Maharashtra: NCP नेता नरहरि जिरवाल ने बताया, किसे होना चाहिए महाराष्ट्र का अगला CM, जमकर की तारीफ Narhari Zirwal says Ajit Pawar should be next Maharashtra CM know what he said about his character Maharashtra: NCP नेता नरहरि जिरवाल ने बताया, किसे होना चाहिए महाराष्ट्र का अगला CM, जमकर की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/b2b2e28ce9e0b04aec79f8290e9181d71685937292952359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra CM Poster War: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अभी भले ही काफी वक्त बचा हो लेकिन भावी मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. आज देखा जा रहा है कि कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के बीच भावी मुख्यमंत्री पद के लिए पोस्टर लड़ाई चल रही है, दूसरी ओर एनसीपी विधायक नरहरि जिरवाल ने राय व्यक्त की है कि एनसीपी के अजित पवार को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. ऐसे में अब मुख्यमंत्री पद की चर्चा छिड़ गई है. विधायक नरहरि जिरवाल ने अजित पवार की तारीफ भी की है. उन्होंने अजित पवार के व्यक्तित्व की कई खूबियों का भी जिक्र किया.
अजित पवार को लेकर क्या सोचते हैं लोग?
नरहरि जिरवाल ने यह भी बताया कि राज्य भर से आने वाले लोग अजित पवार के बारे में क्या सोचते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कई लोग कहते हैं कि दादा अपने काम में लगे रहते हैं, इसलिए उनसे मिलने का मतलब है कि कई लोग उनसे खौफ खाते हैं.
अजित पवार की जमकर की तारीफ
नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के काम के बारे में बात करते हुए नरहरि जिरवाल ने कहा कि अजित पवार काम के स्तर पर एक तरह का अनुशासन है. इसलिए उन्होंने यह भी राय व्यक्त की कि हमें कोई भी कार्य करते समय अजित पवार से अधिक कठोर होना चाहिए. उन्होंने उनसे यह भी कहा कि 'अजित दादा' को उनके काम की वजह से मुख्यमंत्री बनना चाहिए. मुख्यमंत्री के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के पास नहीं जाता, लेकिन वह मेरे पास आते हैं और उन्हें मेरे पास आना पड़ता है. बता दें, महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी की तरफ से भी एकबार नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर और बैनर लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'मोदी सरकार की उलटी गिनती...', लोकसभा चुनाव से पहले MVA के इस बड़े दावे ने उड़ाई बीजेपी की नींद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)