(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नसीम खान ने CM एकनाथ शिंदे को लिखी चिट्ठी, कर दी ये बड़ी मांग
Maharashtra News: कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा कि ऑल इंडिया खिलाफत कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जो जुलूस निकाला जाता है वो 18 सितंबर को निकाला जाएगा.
Naseem Khan Letter To CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नसीम खान ने 'ईद-ए-मिलाद' की छुट्टी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने सीएम को लिखी चिट्ठी में 'ईद-ए-मिलाद' की छुट्टी 16 सितंबर के बदले 18 सितंबर को करने की मांग की है.
नसीम खान ने पत्र में लिखा कि कल 'ऑल इंडिया खिलाफत कमेटी' की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में ये निर्णय लिया गया कि पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जो जुलूस निकाला जाता है वो 16 सितंबर के बदले 18 सितंबर को निकाला जाएगा.
'ईद-ए-मिलाद' की छुट्टी को लेकर CM शिंदे को पत्र
कांग्रेस नेता ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा, ''ऐसा इसलिए क्योंकि 17 सितंबर को गणेश विसर्जन है. ऐसे में दोनों समुदाय का त्योहार अच्छे से हो. आपसी सौहार्द बना रहे हैं. त्यौहार की पवित्रता बनी रहे और हिंदू- मुस्लिम भाईचारा बरकरार रहे. इसीलिए छुट्टी 16 सितंबर के बदले 18 सितंबर के दिन कर दीजिए.''
16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद
ईद-ए-मिलाद को मुस्लिम कम्युनिटी के अहम त्योहारों में से एक माना जाता है. पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन को इस समुदाय के लोग जश्न की तरह मनाते हैं और उनकी शिक्षाओं अपने जीवन में लाने की कोशिश करते हैं. इस्लामिक कैंलेडर के मुताबिक ईद-ए-मिलाद रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है.
इंडिया में रबी-उल-अव्वल का चांद 4 सितंबर को दिखा है. इस हिसाब से इस साल ईद-ए-मिलाद 16 सितंबर को मनाया जाना है. इस्लाम धर्म की मानें तो इसी दिन पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था.
उधर, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के वरिष्ठ नेता वारिस पठान ने महाराष्ट्र सरकार से ईद मिलाद-उन-नबी (EId e Milad un Nabi) के मौके पर एक दिन की शराबबंदी की मांग की है.
वारिस पठान ने उलेमाओं और सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद राज्य सरकार के सामने अपनी ये मांग रखी है. उन्होंने ये भी कहा कि अब पूरे प्रदेश में 18 सितंबर को जुलूस निकाला जाएगा. 17 सितंबर को गणपति विसर्जन है.
ये भी पढ़ें: