Maharashtra News: नासिक के मालेगांव से बीजेपी के नेता अद्वय हिरे पाटिल शुक्रवार (27 जनवरी) को उद्धव ठाकरे की शिवसेना में शामिल हो गए. शिवसेना भवन में उन्होंने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान सैकड़ों शिवसैनिक भी उपस्थित थे. इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने उनके हाथों में शिवबंधन बांधा और फिर उन्हें शॉल उढ़ाकर उनका स्वागत किया.


अद्वय हिरे पाटिल ने कहा कि मैंने बीजेपी से कभी कोई पद नहीं मांगा, लेकिन हमेशा किसानों का मुद्दा उठाया. जब बीजेपी ने किसानों की किसी भी तरह से मदद नहीं की तो मैंने उद्धव ठाकरे और शिवसेना से हाथ मिलाने का फैसला किया.


उत्तर महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा दखल रखता है पाटिल का परिवार


बता दें उत्तर महाराष्ट्र की राजनीति में अद्वय हिरे पाटिल के परिवार का बड़ा दखल है. वह महाराष्ट्र के पूर्व परिवहन मंत्री प्रशांत हिरे के बेटे हैं. इसी के साथ अब उद्धव ठाकरे को मालेगांव से शिंदे गुट के नेता और नासिक के पालक मंत्री दादा भुसे का सामना करने के लिए एक मजबूत नेता मिल गया है. शिवसेना में शामिल होने के बाद अद्वय हिरे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.


संकट में समर्थन देना जरूरी- संजय राउत


इस मौके पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि  हिरे के पार्टी में शामिल होने से शिवसेना मजबूत होगी और उनके काम करने के तरीके से पार्टी को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि संकट के समय में उनका पार्टी में शामिल होने शिवसेना के लिए बहुत अहम है. वहीं संजय राउत ने हिरे का स्वागत करते हुए कहा कि आपने आज संकटकाल में शिवसेना का हाथ थामा है, आप हाथ थामे रहिए हम आपको जाने नहीं देंगे.


हिरे ने बीजेपी पर बोला हमला


शिवसेना में शामिल होने के बाद हिरे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2009 में गोपीनाथ मुंडे ने मुझसे बीजेपी की तरफ से लोकसभा में चुने जाने का अनुरोध किया था तब से मैं बीजेपी के लिए काम कर रहा हूं. जिस समय मैंने बीजेपी ज्वाइन की थी उस समय सब बीजेपी को छोड़कर जा रहे थे. उस समय सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनने के मूड में थीं. उस दौरान हमने अमृतभाई पटेल को उखाड़ फेंक कर बीजेपी को मजबूत किया.


बीजेपी को अब हमारी जरूरत नहीं- पाटिल


उन्होंने कहा कि हमने कई लोगों को बीजेपी में अच्छे पदों पर बिठाया है, लेकिन जब से 50 लोग बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गए तब से पता नहीं पार्टी को क्या हो गया. उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि पार्टी को अब हमारी जरूरत नहीं है.


यह भी पढ़ें: जल्दी बदल सकते हैं महाराष्ट्र के राज्यपाल, ओम माथुर और सुमित्रा महाजन को मिल सकती है जिम्मेदारी, जानिए इनके बारे में सबकुछ